December 23, 2024

शराबी प्राचार्य को जिला प्रशासन ने चिकित्सकीय परीक्षण के बाद भेजा जेल 

IMG-20240630-WA0019

प्राचार्य संजय शर्मा जेल भेजे गए

शराबी प्राचार्य को जिला प्रशासन ने चिकित्सकीय परीक्षण के बाद भेजा जेल 

 

रायपुर राजधानी रिपोर्टर विद्या भूषण दुबे /धरसींवा। शराबी प्राचार्य को जिला प्रशासन ने चिकित्सकीय परीक्षण के बाद जेल भेज दिया हैं। पूरा मामला है धरसींवा के दाऊ पोषणलाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है, जहां शुक्रवार को अचानक हंगामा हो गया। तमाम व्याख्याता व छात्र-छात्राएं प्राचार्य संजय शर्मा के खिलाफ शराब के नशे में स्कूल आकर रोज दुर्व्यवहार का आरोप लगाने लगे और शिकायत क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा तक पहुचा दी साथ ही कलेक्टर रायपुर गौरव सिंह को सूचना दे दी।

 

    कलेक्टर गौरव सिंह के संज्ञान में मामला आते ही तहसीलदार जयेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार, बीईओ संजय पुरी गोस्वामी स्कूल पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद तमाम व्याख्याताओ की बात सुनी। मौके पर धरसींवा पुलिस भी पहुंची फिर प्राचार्य संजय शर्मा को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया। पुलिस ने प्राचार्य के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्यवाही की ओर चिकित्सकीय परीक्षण के बाद तहसीलदार के समक्ष पेश किया। जहां से उन्हें जमानत नहीं मिली और जेल भेजने के आदेश हुए। 

 

 अनेक बार हुई शिकायत 

व्याख्याता सुधा यदु, सुभ्रा सिंह, रेखा केशरी, लेखिन वर्मा एवं छात्र छात्राओं ने अपने बयान में बताया कि प्राचार्य हमेशा ही शराब पीकर स्कूल आते हैं और अभद्र बर्ताव करते हैं। स्कूल की बदनामी न हो यह सोच कर हम लोग चुपचाप सहन करते रहे। व्यक्तिगत रूप से बीईओ को जरूर अवगत कराएं ताकि वह उन्हें समझा दें लेकिन जब पानी सिर के ऊपर हो गया तब मजबूरी में उनके खिलाफ शिकायत करना पड़ी। इस मामले में तहसीलदार जयेन्द्र सिंह ने बताया कि प्राचार्य के खिलाफ सभी स्टाफ ने शराब पीकर स्कूल आने और अभद्र बर्ताव की शिकायत कलेक्टर से की थी। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर जाकर प्राचार्य का चिकित्सकीय परीक्षण कराया, जिसमे शराब पीने की पुष्टि हुई। उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजने के आदेश हुआ हैं।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!