December 9, 2024
IMG-20240522-WA0041

शिक्षा सचिव से अनिल शुक्ला की पदोन्नति पर चर्चा

रायपुर । छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला की आज छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा सचिव सिदार्थ कोमल परदेसी से मंत्रालय में मुलाकात हुई। भेंट के दौरान श्री शुक्ला के द्वारा विगत 9 वर्षो से प्राचार्य , उप संचालक और व्याख्याता पद की लंबित पदोन्नति पर समयबद्ध कार्यक्रम घोषित करने की मांग सचिव से की गई।

      श्री शुक्ला ने यह भी कहा की उक्त पदो की पदोन्नति के मामले में लोक शिक्षण संचालनालय की कार्यवाही बहुत धीमी एवं विसंगतिपूर्ण है ।

   श्री शुक्ल का कहना है कि यदि शिक्षा विभाग में पदोन्नति की करवाई इसी प्रकार से चलती रही शिक्षा मंत्री द्वारा बजट सत्र में छः माह में पदोन्नति करने की गई घोषणा अधूरी रह जायेगी ।

   उन्होंने एक समय सीमा निर्धारित कर पदोन्नति की कार्यवाही की पुरजोर मांग की । श्री शुक्ल का यह भी कहना है कि पदोन्नति के मामले में कुछ शिक्षक बेवजह कानूनी तौर पर उलझाए रखने के लिए हाई कोर्ट में याचिका लगा कर स्थगन जारी कर लेते हैं ।

        छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक श्री शुक्ल ने शासन की ओर से तत्काल केविएट लगाने की भी मांग की है । उनका कहना है कि पूर्व स्कूल शिक्षा सचिव नन्द कुमार के कार्यकाल में ऐसे निर्णय शासन के पक्ष में लिए जाते रहे हैं।

     श्री शुक्ल के अनुसार शिक्षा सचिव श्री परदेसी ने महासंघ की दोनो मांगो का समर्थन करते हुए तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन महासंघ के प्रतिनिधि मंडल को दिया है ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!