December 23, 2024

दुर्ग और राजनांदगांव सीट पर वर्तमान सांसद विजय बघेल और संतोष पांडे को टिकट मिलने की चर्चा

Screenshot_2024_0208_095056

रायपुर khabar yoddha । विद्या भूषण दुबे ।

दुर्ग और राजनादगांव की लोक सभा सीट 2024

सन्निकट लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से दुर्ग और राजनांदगांव सीट पर वर्तमान सांसद विजय बघेल और संतोष पांडे को टिकट मिलने की चर्चा है, जबकि अन्य 9 लोकसभा क्षेत्र में नए युवा चेहरे को अवसर दिए जाने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन को लेकर भारतीय जनता पार्टी में

संतोष पाण्डेय सांसद राजनादगांव

कवायत शुरू हो गई है । इसी सिलसिले में बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाव ठाकरे परिसर में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने लोकसभा क्षेत्र में भेजे गए सभी पर्यवेक्षकों की बैठक ली।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव समिति की बैठक 8 फरवरी को शाम 6:00 बजे फिर से होगी बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर सह प्रभारी नितिन नवीन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और चुनाव समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे।

विजय बघेल दुर्ग सांसद

जानकारी के अनुसार पर्यवेक्षकों की बैठक लेने के बाद प्रदेश प्रभारी एवं माथुर ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के साथ लंबी बैठक की है।

राजधानी रिपोर्ट – विद्या भूषण दुबे

बर योद्धा पर हर खबर बने रहे हमारे साथ

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!