December 23, 2024

लाभांडी में डायरिया का प्रकोप जारी अब तक हो चुके है  85 लोग प्रभावित 

IMG-20240326-WA0032

लाभांडी में डायरिया का प्रकोप जारी अब तक हो चुके है  85 लोग प्रभावित

 

स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कैंप दूषित पानी से दूर रहने की सलाह

विद्या भूषण दुबे की विशेष रिपोर्टिंग 

राजधानी रायपुर के लाभांडी क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप अब भी बढ़ता जा रहा है, । अब तक 85 से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं। 25 मार्च को तीन मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस त्रासदी में एक बच्चे की मौत के बाद क्षेत्र में भय का वातावरण है, कई लोग कुछ दिनों के लिए घर छोड़कर कहीं अन्यत्र जाने का विचार बना रहे हैं। 

वहीं दूसरी और स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है और स्वास्थ्य कैंप स्थापित किया गया है, जहां मरीजों को इलाज किया जा रहा है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश चौधरी और उनकी पूरी टीम इस क्षेत्र में सतत निगरानी कर रही है । गंभीर मामलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है।

 

डायरिया के लक्षण और डायरिया हो जाए तो क्या करें ?

पेट दर्द होना, बुखार और सिर दर्द, उल्टी आना, कमजोरी महसूस होना…इस तरह के लक्षण अगर आपको या आपके परिवार में किसी को दिखाई दे रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। छोटी-मोटी बीमारी सोचकर 2 या 3 दिन इंतजार न करें। ज्यादा से ज्यादा पानी पीना या फिर नमक और चीनी मिलाकर पानी पीया जा सकता है। पके केले का इस्तेमाल करें। डॉक्टर से एक बार सलाह लेकर ही दवाई लें, वरना इसका साइड इफेक्ट भी हो सकता है। जितना हो सकते आराम करें, ज्यादा धूप में ना निकलें।

जिस हैंडपंप के पानी से कॉलोनी में सप्लाई हो रही थी उस हैंडपंप को फिलहाल बंद कर दिया गया है और बोर में ब्लीचिंग का काम किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने कहा कि मेडिकल टीम क्षेत्र का सर्वेक्षण कर रही है. भर्ती मरीजों का स्वास्थ्य नियंत्रण में है और धीरे-धीरे मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो रहे हैं। सोसायटी के पास एक स्वास्थ्य क्षेत्रीय केंद्र तैयार किया गया है जहां मेडिकल स्टाफ की एक टीम नियुक्त की गई है ताकि इलाके के लोगों को किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति में पहुंचने में आसानी हो।

 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!