December 23, 2024
IMG-20241112-WA0042

 बिडी पीने की मामूली बात पर जानलेवा हमला 

 राजनांदगांव खबर योद्धा ।। मोहारा आक्सिजोन मे घुमने गये युवको पर गौरी नगर निवासी विक्की यादव अपने 03-04 साथियो के साथ मिलकर मां बहन की गाली गुप्तार कर मारपीट कर धारदार चाकु से जान से मारने की नियत से हमला कर चोट पहुचाया
 आरोपीगण से घटना मे प्रयुक्त तीन चाकु एंव दो मोटर सायकल जप्त ।
 05 आरोपी एंव 01 नाबालिक आरोपी गिरफतार
01 शुभम सौदागर पिता विनोद सौदागर उम्र 19 वर्ष निवासी मोतीपुर वार्ड न0 03 ओपी चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव
02 विक्की नेवारे पिता राजेश नेवारे उम्र 20 वर्ष निवासी गौरी नगर गली नं0 1 ओपी चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव
03 रोहित देवागन पिता राम अवतार देवागन उम्र 20 वर्ष निवासी शंकरपुर शारदा चौक ओपी चिखली जिला राजनांदगांव
04 हिरेन्द्र यादव पिता रवि यादव उम्र 22 वर्ष निवासी शंकरपुर रविदास मार्ग ओपी चिखली
जिला राजनांदगांव
05 चेतन कश्यप पिता संतोष कश्यप उम्र 19 वर्ष निवासी राम नगर हनुमान मंदिर के पास वार्ड न0 08 ओपी चिखली जिला राजनांदगांव
06 विधि के विरूध एक संघर्षरत बालक
ऽ पीडित की रिपोर्ट पर अप0क्र0 501/2024 धारा- 296, 351 (2) 115 (2), 3 (5) BNS, 25,27 आर्म्स एक्ट कायम किया गया

 

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11-11-2024 को शिव कुमार ढीमर पिता कमलेश ढीमर उम्र 20 साल निवासी चौखडिया पारा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव का थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11/11/2024 को 03.00 बजे शिव कुमार ढीमर अपने दोस्तों प्रताप ढीमर, नरसिंग ढीमर, छोटु ढीमर, नरेंद्र यादव के साथ सभी लोग आक्सीजोन में घुमने गये थे, तभी शाम को आसपास घुमने के बाद आक्सीजोन के एक किनारे पर सभी दोस्त शाम को 17/30 बजे खडे थे। तभी ऑक्सीजोन के अंदर से 08-10 लडके पार्टी मनाकर अपने-अपने मोटर सायकल से इन लोग जहां पर खडे थे वहीं पर आकर विक्की यादव ने नरसिंग ढीमर से बीडी सिगरेट मांगने लगा तो नरसिंग ढीमर ने बोला कि मेरे पास बीडी सिगरेट नहीं है बोलने पर विक्की यादव व उनके 03-04 साथी के साथ मिलकर मॉ बहन की गाली गुप्तार करते हुए अपने पास रखे हुए चाकू नुमा औजार को निकालकर नरसिंग ढीमर को जान से मारने की नियत से बांये कमर पर चोट पहुंचाया ।

 

उसे देखकर शिव कुमार ढीम छुडाने गया तो विक्की यादव के 03-04 दोस्त ने एक राय होकर अपने पास रखे चाकुनुमा औजार से शिव कुमार ढीमर बांये पैर के जांघ तथा कमर के उपर और हाथ मे चोट पहुंचाया है की रिपेार्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया है । मामले की गंभीरता को देखते हुए  पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एंव अति पुलिस अधीक्षक महोदय  राहुल देव शर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक  पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदशन मे फरार आरोपीयो को जल्द से जल्द पकडने हेतु निर्देश देने पर थाना बसंतपुर प्रभारी श्री सत्यनारायण देवांगन द्वारा तत्काल टीम गठित कर फरार आरोपीयो की पता तलाश सरगरमी से किया जाकर आरोपीगण 01 शुभम सौदागर पिता विनोद सौदागर उम्र 19 वर्ष निवासी मोतीपुर वार्ड न0 03 ओपी चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव 02 विक्की नेवारे पिता राजेश नेवारे उम्र 20 वर्ष निवासी गौरी नगर गली नं0 1 ओपी चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव 03 रोहित देवागन पिता राम अवतार देवागन उम्र 20 वर्ष निवासी शंकरपुर शारदा चौक ओपी चिखली जिला राजनांदगांव 04 हिरेन्द्र यादव पिता रवि यादव उम्र 22 वर्ष निवासी शंकरपुर रविदास मार्ग ओपी चिखली जिला राजनांदगांव 05 चेतन कश्यप पिता संतोष कश्यप उम्र 19 वर्ष निवासी राम नगर हनुमान मंदिर के पास वार्ड न0 08 ओपी चिखली जिला राजनांदगांव को त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस हिरासत मे लेकर मेमोरण्डम कथन एंव पुछताछ किया जाने पर अपना अपराध स्वीकार करते हुए बिडी,सिगरेट नही देने की बात पर प्राण घातक हमला कर हत्या का प्रयास करना बताये आरोपीगणो से घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 एंव चाकु जप्त किया गया है । आरोपीगण को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया । एक नाबालिक आरोपी जो घटना मे सम्मिलित था को शादीवर्दी मे अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर आरोपीगणो के साथ अपराध घटित करना स्वीकार किया। जिसे पारूप नियम धारा 8(1)8(5) के तहत नाबालिक के विरूध फार्म भरा गया । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी0 सत्यनारायण देवागन , उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव ,सउनि गोवर्धन देशमुख , बी 9 पेट्रोलिंग पार्टी म0प0आर0 मेनका साहू ,म0आर0 लक्की पैकरा, प्र0आर0 दीपक जायसवाल प्र0आर0 राजेश परिहार आर0 अतहर अली आर0 आदित्य सोलंकी आर0 राजेश बंदेशवर की भूमिका सराहनीय रहीं

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!