December 9, 2024

वन विकास निगम के अधिकारी-कर्मचारियों पर जान लेवा हमला रेत तस्करों ने वन विकास निगम के अधिकारी-कर्मचारियों पर किया  ताबड़तोड़ हमला , जान बचा कर भागे लोग

image_search_1727272983024
वन विकास निगम के अधिकारी-कर्मचारियों पर जान लेवा हमला
रेत तस्करों ने वन विकास निगम के अधिकारी-कर्मचारियों पर किया  ताबड़तोड़ हमला , जान बचा कर भागे लोग
एक डिप्टी रेंजर सहित कर्मचारी हुआ घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती
कवर्धा। । छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के अंतर्गत वनांचल क्षेत्र कुकदुर थाना के ग्राम डालामौहा में बीते रविवार को रेत तस्करों की हुई शिकायत के आधार पर कार्यवाही करने मौके  पहुंचे वन विकास निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों पर रेत तस्करों ने जानलेवा हमला कर उन्हें लहुलुहान कर दिया है।
 बताया जा रहा है कि रेत तस्करों ने  अधिकारी-कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। घटना के बाद पीडि़तों ने इसकी शिकायत  कुकदुर थाना में दर्ज कराई । जिस पर कुकदुर पुलिस ने दो लोगो पर नामजद आरोपियों के साथ अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार को वन विकास निगम को सूचना मिली थी कि कुकदुर थाना क्षेत्र के ग्राम डालामौहा की नदी से रेत का अवैध खनन काफी समय से किया जा रहा है। इस सूचना पर निगम के डिप्टी रेंजर गणेश चंद्रवंशी एवं अनिल कुमार कुर्रे अपने स्टाफ के दो अन्य कर्मियों और चौकीदार को साथ लेकर मोटर सायकल से डालामौहा स्थित नदी में पंहूचे।
जहां दर्जन भर से अधिक लोग नदी से रेत निकाल रहे थे। जैसे ही इन तस्करों की नजर वनकर्मियों पर पड़ी उन्होने वनकर्मियों व अधिकारियों पर हमला बोल दिया गया और ग्राम कामठी में तस्करों की भीड़ ने वनकर्मियों को घेरकर उन पर लाठी डंडा से ताबड़तोड़ जीवलेवा हमला कर दिया। इस हमले में डिप्टी रेंजर के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं  जिससे वे लहुलुहान हो गए है। वहीं एक और वनकर्मी भी आरोपियों के घातक हमलों से लहूलुहान हो गया।
बाद में जैसे तैसे वनकर्मी व अधिकारी तस्करों के चंगुल से निकले और उन्होने कुकदुर थाना पहुंचकर पंडरीखार निवासी सालिकराम तथा एक अन्य डालामौहा निवासी पंचराम के लड़के की पहचान करते हुए इनकी नामजद तथा अन्य आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया। अब पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही है। लेकिन घटना के तीन रोज बाद भी कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाया है। बताया जाता है कि घटना की सूक्ष्म जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई है। और बहुत जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!