December 26, 2024
IMG-20240917-WA0015

फोक नदी में मिली लाश , बहनें से हुई मौत 

 

 कवर्धा खबर योद्धा ।। कबीरधाम जिले के फोक नदी में बहने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई दरअसल भैसा चराने गए भुरावा निषाद नदी में बह गया देर शाम तक घर नहीं आने पर परिवार वालो ने इसकी सूचना नजदिगी थाने में दर्ज कराई और पोलिस मामले की पूरी जांच में जुट गई । थाने से मिली जानकारी के अनुसार 

 

चौकी दसरंगपुर थाना पिपरिया जिला कबीरधाम मे ग्राम केसली के निवासी कौशल निषाद ने सूचना दिया की उसके पिता भुरूवा निषाद पिता स्व मंगलू निषाद उम्र 60 वर्ष निवासी केसली चौकी दसरंगपुर कल दिनाँक 16/09/2024 के भैसा चराने केसली से ग्राम बोरदेही गया था जो शाम 07:00 बजे तक घर केसली नही आया

 

तथा फोंकनदी में बहने की आशंका की सूचना कौशल निषाद ने दिनाँक 17/09/24 को चौकी दसरंगपुर में देने पर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार आईपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल, एस डी ओ पी प्रतीक चतुर्वेदी के द्वारा दिशा निर्देश से तुरंत ग्राम केसली और बोरदेही से नदी के दोनों किनारे दसरंगपुर पुलिस बल की के पतातलास करने पर सोनपुरी के पास फोक नदी में भुरूवा निषाद का मृत शव नदी से निकाला गया मर्ग इंटिमेशन मर्ग क्र 00/2024 धारा 194 BNSS कायम कर जांच पंचनामा में लिया गया है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!