प्रेमी प्रेमिका में हुआ विवाद , बेहोशी की हालत में जंगल में छोड़ निकला प्रेमी

प्रेमी प्रेमिका में हुआ विवाद , बेहोशी की हालत में जंगल में छोड़ निकला प्रेमी
पिकनिक मनाने आए लोगों ने युवती की जान बचाई
कवर्धा खबर योद्धा।। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के अंतर्गत ग्राम बंदौरा जंगल में 22 साल की युवती बेहोशी की हालत में मिली है। शादी बात को लेकर विवाद हुआ,जिसमें प्रेमी लड़के ने जमकर पिटाई कर दी वही युवती बेहोश हो गई जिसके बाद मरा समझकर पत्थरों के खोल के नीचे में डाल कर प्रेमी युवक अपने दोस्त के साथ वहां से निकल गया । पिकनिक मनाने आए लोगों ने युवती की जान बचाई। पूरा मामला कुकदूर थाना इलाके का है।

मिली जानकारी के मुताबिक,पहले लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की अफवाह उड़ाई गई थी, लेकिन जांच में यह फर्जी निकली। अब पुलिस ने इस मामले में उसके रवि मरकाम (20) और साथी अजीत मरकाम (21) को गिरफ्तार कर लिया है।

जाने क्या है पूरा मामला
थाना कुकदुर क्षेत्र अंतर्गत बदौरा के जंगल में पत्थरों के बीच एक युवती अर्धमूर्छित अवस्था में पड़ी थी जिससे आसपास के लोगों ने डायल 112 को सूचना दी जिस पर डायल 112 द्वारा तत्काल युवती को पंडरिया स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से देर रात उसे उसे जिला अस्पताल कवर्धा रेफर कर दिया गया।

युवती ने बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ जंगल घूमने आई
महिला थाना एवं कोतवाली पुलिस की टीम आज दिनांक 24.05.2025 को सुबह युवती से पूछताछ कर कथन लेने पहुंची युवती घायल होने से विस्तृत कथन देने की स्थिति में नहीं थी परन्तु प्रारंभिक पूछताछ में युवती ने बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ जंगल घूमने गई थी इसी दौरान उनकी आपस में लड़ाई और हाथापाई हुई और वह उसे जंगल में छोड़कर चला गया । युवती के गले में एवं शरीर के अन्य भाग में संघर्ष एवं चोट खरोच के निशान है। युवती को मेकाहारा रायपुर रेफर कर दिया गया है। युवती की स्थिती सामान्य होने पर संपूर्ण बयान दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।