पोटाकेबिन में छात्र की मौत कांग्रेस ने बनाई जांच समिति

पोटाकेबिन में छात्र की मौत कांग्रेस ने बनाई जांच समिति
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के दुगाईगुड़ा स्थित बालक आवासीय विद्यालय में तीसरी कक्षा के छात्र नीतीश ध्रुव की अचानक हुई मौत ने हड़कंप मचा दिया है। ग्राम जिनिप्पा का रहने वाला नीतीश पोटाकेबिन में पढ़ाई कर रहा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने 5 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। पूर्व पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम को जांच समिति का संयोजक बनाया गया है। मनोज अवलं अनीता तेलम सरस्वती और सुकलु को सदस्य बनाया गया है
प्रदेश कांग्रेस कमिटी (PCC) चीफ दीपक बैज ने इस मामले की गहराई से जांच के लिए कमेटी में कमलेश कारम के साथ जनपद पंचायत के तीन सदस्यों और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (सीसी) के अध्यक्ष को शामिल किया है। यह समिति नीतीश ध्रुव की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के कारणों का पता लगाएगी और अपनी रिपोर्ट दीपक बैज को सौंपेगी।