कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष के नाम पर लगाई मुहर, कार्यकर्ताओं में उत्साह

कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष के नाम पर लगाई मुहर, कार्यकर्ताओं में उत्साह

कवर्धा खबर योद्धा।। जिले की राजनीति में नया मोड़ आया है। लंबे समय से चल रही चर्चा और बैठक के बाद आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने जिला अध्यक्ष के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है। संगठन ने यह निर्णय प्रदेश नेतृत्व की सहमति के बाद लिया है।

 

सूत्रों के अनुसार चयन प्रक्रिया में कई दावेदारों के नाम सामने आए थे, लेकिन अंततः संगठनात्मक सक्रियता, जनसंपर्क और लंबे समय से पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। नए जिला अध्यक्ष के चयन के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है। कई नेताओं ने इसे संगठन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम बताया है।

पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि आने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह नियुक्ति महत्वपूर्ण है। जिले में संगठन को मजबूत करने, युवाओं को जोड़ने और बूथ स्तर पर टीम सक्रिय करने की जिम्मेदारी अब नए अध्यक्ष के कंधों पर होगी।

इन नामों पर लगी मुहर

 

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!