January 22, 2025
IMG-20240816-WA0049

 मृत लोगों के नाम पर फर्जी राशन आबंटन हुई शिकायत

 

कबीरधाम जिले के बोडला विकासखंड से एक ऐसा मामला निकलकर सामने आया है जिसमें मृतकों के नाम पर राशन आवंटन की शिकायत दर्ज कराई गई है । इस समिति को लेकर  एक बार नहीं कई बार शिकायत किया जा चुका है। किंतु आज तक कार्यवाही नही हुई । पूरा मामला 

 

ग्राम रघ्घुपारा के मिनिमाता महिला समूह द्वारा राशन दुकान संचालित किया जा रहा है । जिस समूह के फर्जी होने की शिकायत 8 महिने पहले भी किया जा चुका है । लेकिन अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है ।

 

जिसे लेकर जय अम्बे महिला समूह के सदस्यों ने आज एस. डी. एम बोड़ला से मिलकर इसकी शिकायत करते हुए निवेदन किया और मृत लोगों के नाम पर राशन आबंटन की लिखित जानकारी प्रदान किया है।

 

वही कड़ी कार्यवाही की जाने की मांग की गई। ग्राम के लोगों ने बताया की इन मृतकों में हिरैया बाई/कलीराम,बंदूका/तिजाउ,फंदू/तूगन,भजयारिन/फन्दू,गुलाबा/हिरावन,फूलकूंवर/सहलदास आदि लोगों मे किसी की मृत्यु हो चुकी है, जिसका आबंटन अभी तक आ रहा है।

 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!