गंभीर मरीजो को ईलाज हेतु सीएम ने स्वीकृत किए कुल 35 लाख 24 हजार रूपये डॉ, रमन एवं सांसद पाण्डे की अनुशंसा पर, पूर्व सांसद मधुसूदन के प्रायासो से जारी हुआ स्वीकृति आदेश
गंभीर मरीजो को ईलाज हेतु सीएम ने स्वीकृत किए कुल 35 लाख 24 हजार रूपये
डॉ, रमन एवं सांसद पाण्डे की अनुशंसा पर, पूर्व सांसद मधुसूदन के प्रायासो से जारी हुआ स्वीकृति आदेश
राजनांदगाव खबर योद्धा रमेश निवल बालु।। मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना अंतर्गत राज्य शासन द्वारा कैंसर एवं अन्य गंभीर जानलेवा बिमारी से जूझ रहे राजनांदगॉव जिले के बारह मरीजो को कुल 35 लाख 24 हजार रू. की राशि अस्पताल के खाते में भुगतान करके पीड़ित गरीब मरीजों के ईलाज की व्यवस्था की गई है।
इन सभी मरीजों ने पूर्व संासद राजनांदगॉव एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव से समक्ष भेंट करके अपनी पीड़ा से अवगत कराते हुए इलाज हेतु सरकारी मदद दिलाने की गुहार लगाई थी। निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान होने वाले लमसम खर्च को वहन करने में असक्षम इन मरीजों के परिजनों से प्राप्त आवेदन पर त्वरित पत्राचार करते हुए पूर्व सांसद मधुसूदन द्वारा विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री छ.ग.शासन एवं डॉ. रमन सिंह, अध्यक्ष छ.ग. विधानसभा एवं विधायक राजनांदगॉव को अवगत कराया गया।
इन मरीजों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाने एवं इलाज हेतु तत्परता से चिकित्सकीय औपचारिकताएॅ पूर्ण करवाने में राजनांदगॉव सांसद संतोष पाण्डेय, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह एवं समाजसेवी राजेन्द्र (बन्टू) जैन का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 रमन ने भी इन सभी मरीजों के प्रकरण में संवेदनशीलता एवं सहृदयता का परिचय देते हुए मुख्यमंत्री को मरीज के उपचार हेतु तत्काल राशि जारी करने हेतु अनुशंसा की, जिसके पश्चात् सीएम के आदेश पर मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना अंतर्गत इन मरीजों के उपचार हेतु संबंधित चिकित्सालयों को, प्राप्त प्राक्कलन के आधार पर, कुल 35 लाख 24 हजार रूपये की सहायता राशि संबंधित चिकित्सालयों को जारी करके मरीजों को राहत प्रदान की गई है। उक्त स्वीकृति आदेश की एक प्रति पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने अपने हॉथों से मरीज मुरलीधर तिवारी, ग्राम पाटेकोहरा एवं अन्य के परिजनों को सौंपते हुए मरीज और परिजनों के जीवन में पुनः खुशियॉ बिखेर दी। इलाज हेतु राज्य शासन से आर्थिक मदद स्वीकृत होने पर सभी मरीजों एवं उनके परिजनों ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसके लिये मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 रमन सिंह, राजनांदगॉव सांसद संतोष पाण्डे, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव एवं समाजसेवी राजेन्द्र जैन (बन्टू) को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। गंभीर जानलेवा बीमारी से पीड़ित मरीज मुरलीधर तिवारी, पिता व्यासनारायण निवासी ग्राम पाटेकोहरा राज0 को अग्नाशय एवं पेट में संक्रमण रोग के उपचार हेतु 2 लाख 50 हजार रू., मरीज कु. सौम्या साहू आ0 कमलेश साहू निवासी वार्ड नं.01, बजरंगपुर नवागॉव को ऑखों के ईलाज हेतु 28 हजार रू., श्रीमती कुसुम-गिरीश साहू निवासी ग्राम शिकारीमाहका (छुरिया) की 01 माह के नवजात शिशु को क्रिटीकल केयर हेतु 2 लाख 60 हजार रू., मरीज प्रफुल्ल कुमार ठक्कर पिता महंत जी ठक्कर निवासी लाल बाग सिंधी कॉलोनी, राज0 को गैंगरीन संक्रमण के उपचार हेतु 01 लाख 14 हजार रू., मरीज श्रीमती मनोरमा चौधरी पति अमरनाथ कश्यप निवासी सृष्टि कॉलोनी राज0 को आस्टियो आर्थरायटिस टोटल नी रिप्लेसमेंट हेतु 91 हजार 600 रू., मरीज तीरथ मण्डावी निवासी रेवाडीह राज0 को टोटल ब्राचियल प्लेक्सेस इंजरी के इलाज हेतु 50 हजार रू., मरीज कु. साक्षी बंजारे पिता टोमन बंजारे, निवासी ग्राम विचारपुर, खैरागढ़ को ब्लड कैंसर के उपचार हेतु 7 लाख रू., मरीज कृष्णाराम वर्मा पिता महावीर वर्मा निवासी ग्राम नाथूनवागॉव (डोंगरगॉव) को कैंसर रोग के उपचार हेतु 5 लाख 11 हजार 280 रू., मरीज हेमराय सिन्हा पिता दयाराम निवासी ग्राम भोलापुर (छुरिया) को कैंसर रोग के उपचार हेतु 2 लाख 83 हजार 140 रू., मरीज श्रीमती प्रतिभा भूपेन्द्र बक्शी निवासी राजनांदगॉव को 3 लाख 86 हजार 400 रू., मरीज नंद कुमार सहारे पिता ब्रिजलाल को फेंफड़े में संक्रमण के उपचार हेतु 3 लाख 99 हजार 625 रू., मरीज अरविन्द कुमार साहू पिता निर्मल साहू निवासी राजनांदगॉव को कैंसर के उपचार हेतु 4 लाख 50 हजार रू. की स्वीकृति मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत प्राप्त हुई है ।