April 28, 2025

तालाब संरक्षण अभियान के तीसरे पडाव में पुन बड़े मंदिर तालाब की हुई सफाई

IMG-20250427-WA0035

तालाब संरक्षण अभियान के तीसरे पडाव में पुन बड़े मंदिर तालाब की हुई सफाई

 

 

स्वच्छ होने लगा राधाकृष्णा बड़े मंदिर तालाब-चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी

कवर्धा-स्थानीय वार्डवासियों, समाज प्रमुख, संगठन, समाज सेवी व जनप्रतिनधियों के साथ-साथ नगर पालिका कर्मचारियों की टीम द्वारा प्रति रविवार को तालाब की सफाई में श्रमदान किया जा रहा है इन सबके सहयोग से आज से राधाकृष्णा तालाब अब स्वच्छ होने लगा है लगातार तीसरे रविवार को इस तालाब में श्रमदान किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य तालाब को स्वच्छ बनाए रखना, उसका संरक्षण करना और पशु-पक्षियों व अन्य जीव-जंतुओं को जल संकट से बचाना है ताकि आने वाले समय में जल स्तर कम ना हो और पानी के लिए कोई ना भटके।

अभियान में जुडने की अपील-चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी

नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि यह पहल केवल सफाई तक सीमित नहीं है हम सभी का कर्तव्य है कि हम तालाब को स्वच्छ रखें और उसका निस्तारी सही ढंग से करें। लगातार आज तीसरे रविवार को समाज प्रमुख, स्वयं सेवी संगठन, हरितिमा टीम, योग टीम सहित वार्डवासियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा तालाब में श्रमदान किया गया। जिसका परिणाम स्वरूप आज राधा कृष्णा बडे मंदिर तालाब स्वच्छ होने लगा है। हमारा शहर का सभी तालाब स्वच्छ रहे, इस हेतु प्रत्येक रविवार को तालाबों की सफाई श्रमदान से किया जाना है। तालाब स्वच्छ रहेगा, तो इस पूर्ण निस्तारी का काम आयेगा। उन्होनें इस जन अभियान में जुडने नगरवासियों को अपील की है।

 

जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति हो रहे जागरूक

गर्मी के मौसम में पानी की कमी से मनुष्य और जानवरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में तालाबों की स्वच्छता और संरक्षण अत्यंत आवश्यक हो जाता है। तालाब न केवल मनुष्य जीवन की जीवन रेखा हैं, बल्कि यह जैव विविधता के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इस अभियान में श्रमदान करने पहुंचे लोगों द्वारा तालाब की अंदर फैली गंदगी को निकाली जा रही है, आसपास की गंदगी हटाई जा रही है और किनारों को मजबूत किया जा रहा है। साथ ही लोगों को जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।

वरिष्ठ साहित्कार आदित्य श्रीवास्तव ने कहा- प्रेरणादायक व सराहनीय कदम

वरिष्ठ साहित्यकार आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी व उनकी टीम द्वारा तालाबों की सफाई करने का बीडा जो उठाया है उसमें सभी समाज सेवी, संगठन, समाज प्रमुख सहित अन्य संगठन के लोग जुडने लगे है उन्होनें कहा कि यह प्रयास जल स्रोतों को पुर्नर्जीवित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है साथ ही यह पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास की दिशा में भी एक प्रेरणादायक पहल है। उन्होनेे कहा कि इस अभियान के तहत नदी तालाबों के पास जो गंदगी है उसका साफ-सफाई किया जा रहा हैै तालाब के चारो ओर बसाहट है उन वार्डो के नागरिकों को भी सफाई की जिम्मेदारी लेना चाहिए ताकि साफ सफाई बना रहे। व्यक्ति की सोंच को बताते हुए बताया कि नल के पानी का उपयोग तो स्वयं कर रहे है लेकिन पशु पक्षी जीव जंतु के लिए पानी जरूरी है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप नगर पालिका उपाध्यक्ष पवन जयसवाल, उपाध्यक्ष पवन जयसवाल, पार्षद व सभापति दुर्गेश अवस्थी, बिहारी राम धुर्वे, अजय सिंह ठाकुर, दीपक सिंन्हा, सुरेंद्र पांडेय, शम्भू देवांगन, केशरी चंद सोनी, सोनू उपाध्याय, सुरेंद्र गुप्ता, श्रीकांत उपाध्याय, सचिन अग्रवाल, जितेंद्र वैष्णव, अजय चौबे, जसवंत छाबड़, स्टेडियम में अग्निवीर प्रशिक्षण ले रहे युवागण सहित अधिक संख्या में वार्डवासी जन उपस्थित थे।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!