December 23, 2024

संस्कार पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर बच्चो ने दी शानदार प्रस्तुति

IMG_20240815_152318

संस्कार पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर बच्चो ने दी शानदार प्रस्तुति

 

कवर्धा ।। नगर में संचालित संस्कार पब्लिक स्कूल में आजादी महोत्सव बड़े धूम धाम के साथ मनाया गया । बच्चो ने शानदार प्रस्तुति देकर सबके मन को मोह लिया ,देश भक्ति गति, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । 

 

आज के कार्यक्रम के अतिथि डाक्टर सुनील गुप्ता साहित्यकार और श्री हरि प्रसाद विश्वकर्मा  के आगमन पश्चात मां सरस्वती की  पूजा कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। 

 

विद्यालय के बच्चो द्वारा देश भक्ति गीत का गायन किया गया ।  देश भक्ति गीत में  बच्चो ने शानदार प्रस्तुति दी, वही नृत्य प्रस्तुत किया गया, देश भक्ति नाट्य, पालकों और उपस्थित जनों के मन को मुग्ध कर लिए हमारे राष्ट्र के स्वतंत्रता के लिए जान गवाए क्रांतिकारियो पर आधारित नाट्य की प्रस्तुति सीनियर बच्चो द्वारा दिया गया । 

कार्यक्रम के संचालक  प्रदीप साहू,  दिनेश पटेल और कृष्णा साहू सर ने किए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री विश्वकर्मा ने स्वतंत्रता सेनानियो द्वारा राष्ट्र की स्वतंत्रता हेतु किस तरह अपना बलिदान दिया गया उस विषय के बारे में प्रकाश डाला डाक्टर सुनील गुप्ता ने अपने कविताओं के पाठन से बच्चो और शिक्षको में नई उमंग दिए ।

 

विद्यालय के प्राचार्य  नरेंद्र पटेल ने बच्चो को स्वतंत्रता हमारे देश को किस प्रकार प्राप्त हुआ पर प्रकाश डाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात बच्चो को पुरुस्कार वितरण किया गया ।

अंतिम में विद्यालय के सांस्कृतिक विभाग प्रमुख सुश्री तामेश्वरी यादव के द्वारा सभी पालक, विद्यार्थी, जनसमूह और अतिथियों का अभिवादन करते हुए आभार व्यक्त किए

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!