December 22, 2024

नगरीय निकाय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा एक्शन मोड पर

IMG-20241130-WA0018

नगरीय निकाय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा

एक्शन मोड पर

रायपुर खबर योद्धा ।। छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनावों की तैयारी को लेकर भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश भारतीय जनता पार्टी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुई. बैठक में प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव सहित कई मंत्री और जनप्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में पार्टी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अपनी रणनीति पर चर्चा हुई . आगामी चुनावों को लेकर संगठनात्मक तैयारियों को मजबूत बनाने और चुनावी एजेंडा तय करने पर भी विचार-विमर्श किया जा रहा है. बीजेपी इस बैठक के माध्यम से अपने सभी कार्यकर्ताओं को चुनावी मोड में लाने की तैयारी में जुटी है, जिससे आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूती मिल सके ।

        दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ बीजेपी ने संगठन को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। शनिवार को आयोजित बैठक में जिला और मंडल अध्यक्ष के लिए आयु सीमा का निर्धारण किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष के पद पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। शनिवार को बीजेपी की संभाग स्तरीय बैठक में सीएम साय भी शामिल हुए।

प्रदेश भाजपा ने संगठन चुनाव को लेकर पदाधिकारियों की उम्र तय की है। जानकारी के अनुसार, मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष बनने के लिए आयु सीमा तय की गई है। मंडल अध्यक्ष के लिए 35 से 45 साल का होना जरूरी है। वहीं, जिला अध्यक्ष के लिए 45 से 60 साल का होना जरूरी। अभी प्रदेश अध्यक्ष के लिए क्राइटेरिया तय नहीं किया गया है। मंडल अध्यक्ष के लिए एक बार का सक्रिय सदस्य और जिला अध्यक्ष के लिए दो बार का सक्रिय सदस्य होना जरूरी है।”

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!