भाजपा नेता की दबंगाई, अवैध शराब ले जाते पकड़ाया ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को दी धमकी इसी नेता ने की थी अवैध शराब के खिलाफ शिकायत

भाजपा नेता की दबंगाई, अवैध शराब ले जाते पकड़ाया
ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को दी धमकी
इसी नेता ने की थी अवैध शराब के खिलाफ शिकायत
राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालु ।। शहर सहित जिले भर में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। चाहे पुलिस कितना भी कहे की शहर में अवैध शराब नहीं बिक रही है। लेकिन खुलेआम अवैध शराब का कारोबार चल रहा है और भाजपा नेता की गाड़ी से शराब पकड़ाई जा रही है। बावजूद इसके पुलिस मुख्य दर्शक बनकर खड़ी नजर आ रही है।
एक ऐसा ही मामला कुछ दिन पूर्व शहर से लगे धनगांव क्षेत्र के आसपास का बताया जा रहा है जहां भाजपा के पूर्व पार्षद एवं दबंग ग्रुप के सदस्य दीपक चौहान की गाड़ी क्रमांक cg08 एक 2405 में खुलेआम शराब ले जाते कर्मचारियों ने चेकिंग के दौरान पकड़ा तो मौके पर पहुंचे दीपक चौहान ने खुले आम कर्मचारियों को धमकी देते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता हैं और जीतकर आए हैं। कर्मचारियों को खरी खोटी सुनाई और यह भी कहा कि यदि कार्रवाई हुई तो तुम्हारा ट्रांसफर करवा दूंगा।
दबंग ग्रुप में सौंपा था अवैध शराब के खिलाफ ज्ञापन और उन्हीं का सदस्य शराब के साथ पकड़ा
कुछ माह पूर्व शहर में अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए दबंग ग्रुप ने सांसद, एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था और कहा था कि शहर में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, जिस पर रोक नहीं लगाई गई तो दबंग ग्रुप बड़ा आंदोलन करेगा। इसी पर संसद ने भी कहा था कि शहर में अवैध शराब बिकी तो वे धरने पर बैठेंगे। अब दबंग ग्रुप के सदस्य दीपक चौहान की ही गाड़ी में अवैध शराब पकड़ी गई है। क्या अब सांसद, एसपी और कलेक्टर इन पर कार्रवाई करेंगे या राजनीति के चलते इन्हें खुला संरक्षण मिलेगा।
फोन पर बड़े नेताओं से बातचीत
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर दीपक चौहान द्वारा बड़े नेता से बातचीत की और तहत कि वह अधिकारियों से बात करें और मामले को रफा-दफा करें नहीं तो अच्छा नहीं होगा।
इस संबंध में पूर्व पार्षद एवं दबंग ग्रुप के सदस्य दीपक चौहान से उनके मोबाइल नंबर 7974970581 पर संपर्क करने की कोशिश की गई । लेकिन मोबाइल परिजनों ने उठाया और उनसे बात नहीं हो पाई।
वीडियो में दिख रहा है कि गाड़ी शराब रखी हुई है दो लोगों को लाइन अटैच किया गया है आगे की जाँच जारी है उचित कार्यवाही की जाएगी
मोहित गर्ग
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव