जांच होने तक बिरियानी सेंटर बंद रहेगी – गृह मंत्री विजय शर्मा
जांच होने तक बिरियानी सेंटर बंद रहेगी – गृह मंत्री विजय शर्मा
मानवता हुई शर्मसार शव परिसर में पड़ा रहा प्रबंधन भोजन परोसते रहे
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे। लभांडी स्थित अशोका बिरयानी सेंटर के दो कर्मचारियों की गटर की सफाई के दौरान हुई मौत और उसके बाद सेंटर के कर्मचारियों द्वारा पत्रकारों से की गई बदसलूकी के मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है । उनका कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, और जब तक जांच जारी है, तब तक बिरयानी सेंटर को बंद कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित अशोका बिरयानी सेंटर के गटर की सफाई करने उतरे दो कर्मचारियों की मौत हो गई थी. घटना की जानकारी पर पहुंचे पत्रकारों से सेंटर के कर्मचारियों ने बदसलूकी की थी. मामले में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पत्रकारों के साथ भी दुर्व्यवहार की बात पता चली है, उन्हें ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए. विषय की जाँच की जा रही है. जब तक जाँच जारी है, तब तक बिरयानी सेंटर बंद रहेगा।
वहीं दूसरी तरफ मृतक नीलकमल के बड़े भाई दिनेश का कहना है कि उनके भाई इलेक्ट्रीशियन थे । उनका भाई इलेक्ट्रीशियन थे तो उन्हें गटर की सफाई के लिए बिरयानी सेंटर के मालिक के द्वारा क्यों उतर गया था ?
मानवता हुई शर्मसार
जानकारों का यह भी कहना है कि दो कर्मचारियों की दर्दनाक मौत के बाद मृतकों के शव बिरियानी सेंटर के परिसर में ही पड़ा रहा । ऐसी स्थिति के बावजूद दूसरी ओर प्रबंधन के द्वारा ग्राहकों को भोजन परोसन बंद नहीं किया गया था।