Bhoramdev Abhyaran Kshetra बर्ड सर्वे 2024 कार्यक्रम के द्वितीय दिवस प्रतिभागियों द्वारा किया गया बर्ड सर्वे
भोरमदेव अभ्यारण क्षेत्र में अनेक प्रकार के जीव जंतु निवास रत
बर्ड सर्वे 2024 कार्यक्रम के द्वितीय दिवस प्रतिभागियों द्वारा किया गया बर्ड सर्वे
कवर्धा खबर योद्धा Bhoramdev Abhyaran 2024 letest news update today।। भोरमदेव अभ्यारण क्षेत्र में अनेक प्रकार के जीव जंतु निवास करते है । वही पक्षियों की बात करे तो सैकड़ों से ज्यादा प्रकार के पंक्षियो का यह बसेरा भी देखा जा सकता है । इसके साथ ही कान्हा नेशनल पार्क से लगे होने के चलते इस क्षेत्र में बाघ की चहल कदमी भी देखी जा सकती है । मैंकल पर्वतों की श्रृंखला से यह क्षेत्र जुड़ा हुआ है ।
ज्ञात हो कि भोरमदेव अभ्यारण अंतर्गत आयोजित बर्ड सर्वे के द्वितीय दिवस सुबह 5:00 बजे से एवं शाम 4:00 बजे ट्रैकिंग किया गया। ट्रैकिंग हेतु 30 रूट का चयन किया गया था जिसमें 15 ग्रुप के द्वारा ट्रैकिंग किया गया। 15 रूट में सुबह एवं 15 रूट में शाम को ट्रैकिंग किया गया। ट्रैकिंग करने हेतु बर्ड सर्वे में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से कुल 15 टीम बनाई गई प्रत्येक टीम में 5 से 6 सदस्य शामिल थे।
बर्ड सर्वे हेतु आयोजित ट्रैकिंग में वन विभाग के अधिकारियों वन मंडल अधिकारी कवर्धा श्री शशि कुमार , वन मंडल अधिकारी जंगल सफारी श्री गणवीर धम्मशील एवं भोरमदेव अभ्यारण के अधीक्षक, परिक्षेत्र अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। वन विभाग के अतिरिक्त अन्य विभाग के पक्षी प्रेमी एवं वन प्रेमी अधिकारियों के द्वारा भी बर्ड सर्वे में भाग लिया गया इसी क्रम में माननीय न्यायाधीश श्रीमती उदय लक्ष्मी परमार जी के द्वारा भी बर्ड सर्वे में भाग लिया गया।
बर्ड सर्वे के दौरान वर्तमान में प्राप्त जानकारी के अनुसार 70 से अधिक पक्षी की प्रजातियां का पहचान एवं उनकी फोटोग्राफी की जा चुकी है। अंतिम डाटा का संकलन समापन समारोह के दौरान एकत्र किया जाएगा।
अब तक महत्वपूर्ण पक्षी प्रजातियों जैसे
rocket tailed drongo, Indian pitta, cuckoo shrike, common hawk cuckoo, Indian cuckoo, greater cocal, plum headed parakeet, crested serpent eagle, tickells blue flycatcher, black headed oriole, golden Oriole, brown headed barbet copper Smith barbet, Prinia, shikra, Oriental magpie Robin, tailorbird, flower packer, flame back woodpecker, आदि पक्षिय dikhe।