कबीरधाम जिले में अन्य राज्यों से आ रहे अवैध धान परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, तीन ट्रक जब्त
कवर्धा खबर योद्धा।। थाना चिल्फी पुलिस ने अवैध धान परिवहन के खिलाफ लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई की है।थाना चिल्फी पुलिस ने 11 नवंबर को एक ट्रक में अवैध धान पकड़ा था, वहीं 12 नवंबर को दो और ट्रक पकड़े गए, जिनमें भारी मात्रा में धान लदा हुआ था। इस तरह कुल तीन अलग-अलग मामलों में तीन ट्रक और बड़ी मात्रा में धान जब्त किया गया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक लालजी सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस चेकपोस्ट पर जांच के दौरान वाहन क्रमांक UP-70-FT-8865 और UP-70-NT-5067 को रोका गया। जांच में दोनों ट्रकों में क्रमशः 307 क्विंटल और 340 क्विंटल धान भरा पाया गया।
पहले ट्रक के चालक बदामा श्रीवास (चित्रकूट, उ.प्र.) और दूसरे ट्रक के चालक मोह. इमरान (प्रतापगढ़, उ.प्र.) कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। दोनों ने धान को बिहार और प्रयागराज से छत्तीसगढ़ लाए जाने की बात स्वीकारी।
दस्तावेज संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस ने खाद्य विभाग को सूचना दी। मौके पर उप मंडी निरीक्षक दुर्गेश्वरी धुर्वे, नायब तहसीलदार रितु श्रीवास, एवं पटवारी उत्तम सिंह राज सहित राजस्व अमला पहुंचा और धान की जप्ती एवं पंचनामा की कार्यवाही पूरी की।

इस कार्रवाई में आरक्षक पंकज यादव, सुनील मेरावी, संतोष साहू, मोह. इरफान और आशु तिवारी सहित पुलिस और खाद्य विभाग की टीम का विशेष योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले की सीमाओं पर सख्त निगरानी रखी जाए और अवैध धान परिवहन या व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
कबीरधाम पुलिस की यह सतत कार्यवाही जिले में अवैध धान कारोबार पर प्रभावी रोकथाम का संकेत देती है।
