पण्डरिया और बोड़ला में बिजली बिल बकायादारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
20 हजार से अधिक बकायादारों पर बिजली विभाग का शिकंजा-10 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे
कवर्धा खबर योद्धा।। पण्डरिया संभाग के अंतर्गत बिजली विभाग ने 20 हजार रुपए से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं पर सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सप्ताह 75 से अधिक उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए, जिसमें 10 उपभोक्ताओं पर विशेष रूप से कार्रवाई करते हुए उनके कनेक्शन तुरंत प्रभाव से बंद कर दिए गए। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
बिजली हॉफ योजना के बावजूद लापरवाही
विभाग ने बताया कि बिजली हॉफ योजना के तहत उपभोक्ताओं को रियायतें देने के बावजूद बड़ी संख्या में उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं। नतीजतन, विभाग पर बकाया राशि का भार लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात इतने बिगड़ गए कि बिजली विभाग को कठोर कदम उठाने पड़े। आला अधिकारियों के निर्देश पर एई, जेई और फील्ड स्टाफ अब बकाया वसूली और कनेक्शन काटने की कार्रवाई में जुट गए हैं।
ग्रामीण इलाकों में कार्रवाई तेज
पण्डरिया उपसंभाग के लाड़गपुर, बिरकोना, और देवसरा तथा बोड़ला उपसंभाग के कोयलारी कापा, धोवघट्टी, और रूसेकापा जैसे क्षेत्रों में फील्ड स्टाफ ने विशेष अभियान चलाया। मौके पर पहुंचकर उपभोक्ताओं को समझाने और बकाया राशि जमा कराने का प्रयास किया गया। बावजूद इसके, जब कुछ उपभोक्ताओं ने राशि जमा नहीं की, तो 20 हजार रुपए से अधिक बकाया रखने वाले 10 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए।
कनेक्शन काटने की कार्रवाई जारी रहेगी
बिजली विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। आने वाले दिनों में अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह के अभियान चलाए जाएंगे। इसके अलावा, जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन पहले काटे गए थे, उनकी भी पुनः जांच की जा रही है। अगर किसी ने अवैध रूप से कनेक्शन चालू किया है, तो उनके खिलाफ न्यायालयीन कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्र में मचा हड़कंप
बिजली विभाग की इस सख्त कार्रवाई से ग्रामीण इलाकों में हड़कंप मच गया है। कई उपभोक्ता अब अपने बकाया बिल का भुगतान करने के लिए तैयार हो रहे हैं। विभाग का कहना है कि यह कदम उपभोक्ताओं को अपनी जिम्मेदारी का एहसास कराने और विभागीय वित्तीय संतुलन को बनाए रखने के लिए उठाया गया है।
