कबीरधाम जिले में नशीली दवाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन, आरोपी गिरफ्तार
कवर्धा, पंडरिया।। कबीरधाम जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पंडरिया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 3000 प्रतिबंधित नशीली टैबलेट्स के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना पंडरिया क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 09, में की गई।
थाना पंडरिया पुलिस को सूचना मिली थी कि सूरज सोनी (40 वर्ष), पिता स्व. श्रवण कुमार सोनी, अपने घर में नशीली दवाओं का अवैध भंडारण कर उन्हें बेचने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित दबिश देकर आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया।
बरामद हुई ALPRASCEN-0.5mg की 3000 टैबलेट
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से Nrx Alprazolam Tablets (ALPRASCEN-0.5mg) की कुल 3000 टैबलेट (लगभग 480 ग्राम) जब्त की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹7200 बताई जा रही है। यह दवा NDPS एक्ट के तहत प्रतिबंधित है और आमतौर पर नशे के रूप में इसका दुरुपयोग किया जाता है।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
आरोपी सूरज सोनी के खिलाफ थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक 197/2025, धारा 21(सी) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
कार्रवाई में इन अधिकारियों की रही अहम भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नितिन तिवारी, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, उप निरीक्षक ज्ञान सिंह कोरेटी, सहायक उप निरीक्षक मानिक राम सिन्हा, प्रधान आरक्षक हरिश्चंद्र साहू, तथा साइबर सेल और थाना पंडरिया की संयुक्त टीम जिसमें चुम्मन साहू, वैभव सिंह कल्चुरी, अभिनव तिवारी, नारायण पटेल, संदीप शुक्ला, अभिषेक शर्मा, ओम प्रकाश, राजा राम, हुकुम माथुर, महिला आरक्षक रतनी मरावी शामिल थे, ने सराहनीय कार्य किया।
एसपी का स्पष्ट संदेश: नशे के सौदागरों के लिए जेल ही ठिकाना
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले में नशे का व्यापार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। चाहे आरोपी कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों, पुलिस की पकड़ से नहीं बच पाएंगे।
मेडिकल संचालकों को दी गई सख्त चेतावनी
कार्रवाई के बाद एसपी ने जिले के सभी मेडिकल संचालकों एवं संबंधित पदाधिकारियों की बैठक लेकर स्पष्ट निर्देश जारी किए कि यदि किसी भी मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित दवाओं का अवैध भंडारण या बिक्री पाई गई, तो संबंधित संचालकों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की अपील: मिलकर खत्म करें नशे का जाल
कबीरधाम पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि आपके आसपास कोई व्यक्ति नशीली दवाओं का अवैध व्यापार करता है या संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस हर सूचना पर त्वरित और सख्त कार्रवाई करेगी।।