सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं को वितरित की गई सायकलें
कवर्धा खबर योद्धा।। आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, रानी दुर्गावती चौक में सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत सायकल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सभापति जिला पंचायत कबीरधाम श्री रामकुमार भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने शाला में अध्ययनरत छात्राओं को सायकल वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भूपेन्द्र सिंह, लक्ष्मण यादव, बद्री जायसवाल, दीपक सिन्हा, सचिन अग्रवाल, संतोषी जायसवाल, सुरेन्द्र गुप्ता, रूपराम देवांगन, गणेश देवांगन, संस्था के प्राचार्य अशोक गुप्ता, श्रीमती नीलम यदु, रंगलाल धुर्वे सहित शाला के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि रामकुमार भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2004-05 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरस्वती सायकल योजना की शुरुआत की थी। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की भावना को साकार करने वाली यह योजना आज भी निरंतर छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़, विशेषकर कबीरधाम जिला, शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। एक समय कवर्धा में केवल एक महाविद्यालय हुआ करता था, जबकि आज जिले में मेडिकल कॉलेज, मत्स्यकीय कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, लाइवलीहुड कॉलेज, कृषि महाविद्यालय सहित सभी ब्लॉक मुख्यालयों एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में महाविद्यालय संचालित हो रहे हैं, जिससे छात्र-छात्राओं को सीधा लाभ मिल रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने कबीरधाम जिले में निर्माणाधीन नालंदा लाइब्रेरी का उल्लेख करते हुए कहा कि यह लाइब्रेरी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध होगी।
कार्यक्रम के अंत में श्री भट्ट ने सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शाला परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।
