December 26, 2024

विजय के गढ़ में गरजे भूपेश बघेल, कवर्धा बना अपराध की राजधानी का गढ़ , लांघ गए दो बेरीकैट्स

Screenshot_2024_1021_193435

विजय के गढ़ में गरजे भूपेश बघेल, कवर्धा बना अपराध की राजधानी का गढ़ , लांघ गए दो बेरीकैट्स

 

कवर्धा खबर योद्धा।। कबीरधाम जिले के लोहारिडीह अग्निकांड हत्या मामले में कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन व विधायक कार्यालय का घेराव किया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कांग्रेसी विधायक और मृतक शिवप्रसाद (कचरू) साहू की परिवार शामिल हुए।

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कबीरधाम जिले के लोहारिडीह कांड में मृतक परिवार को मुआवजा व हत्या कांड के आरोपियों पर सख्त कार्यवाही और तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव को बर्खास्त करने की मांग व डिप्टी सीएम से इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को कवर्धा के गांधी मैदान में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन दिया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज कांग्रेस के समस्त विधायक और मृतक शिवप्रसाद साहू के परिवार समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व ग्रामीण जन शामिल हुए। गांधी मैदान में भाषण के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग विधायक कार्यालय का घेराव करने निकले। इस दौरान पुलिस द्वारा लगाएं दो बैरिकेडिंग को कांग्रेसियों ने तोड़ दिया और आगे बढ़ गए, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आम्बेडकर चौक स्थित तीसरी बैरिकेडिंग में रोक दिया। पुलिस द्वारा रोकने पर प्रदर्शकारी और पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी हुई। पुलिस के रोकने पर कांग्रेसीयो ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कि और पांच सुत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर लौट गए।

भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान सरकार पर आरोप लगते हुए कहा की जेल में प्रशंसा साहू की मौत हुई थी जिसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पता नहीं है और ना ही रोजनांचा का पता चल रहा है। पुरे मामले को अभी भी दबाने की कोशिश हो रही है। और कचरु साहू के परिवार को डराया धमकाया जा रहा है।

कचरु साहू बेटी लल्ली साहू का कहना है कि भाजपा के लोग और पुलिस वाले भी उसे डराने आते हैं मुझे पुलिस सुरक्षा चाहिए, इस संबंध में मै डीजी को पत्र लिखुंगी की जिस पर मेरे परिवार को पुलिस सुरक्षा दी जाए, क्योंकि रोज उसको डराने धमकाने का काम किया जा रहे हैं।

 

इसलिए उसने पुलिस सुरक्षा की मांग की है । वही 167 लोगों पर पांच एफआईआर दर्ज किया गया है, लेकिन सूची जारी अब-तक नहीं किया गया सूची जारी होना चाहिए, जो लोग उस घटना स्थल में थे ही नहीं उनपर भी मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है, और उनको जमानत मिलने का कोई गुंजाइश भी नजर नहीं आ रहा है। हम सरकार से मांग करते है की इस पुरे मामले को हाईकोर्ट के देखरेख में एसआईटी गठन हो और फिर से विवेचन हो निष्पक्ष जांच हो और जो आरोपी हैं उनपर कार्यवाही हो और जो निर्देश है उन्हें छोड़ा जाए।

 

वही प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा की जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आज डिप्टी सीएम उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के कार्यलय का घेराव किया गया। पुरा कवर्धा जल रहा है लोहारिडीह की घटना को लेकर सरकार की नाकामी के कारण पुरा छत्तीसगढ़ आक्रोशित हैं । मृतक शिवप्रसाद साहू की बेटी लालेश्वरी अपने पिता के न्याय के लिए लड़ रही है, और शुरू से चिल्ला चिल्ला कर बोल रही थी उसके पिता की हत्या हुई है लेकिन पुलिस ने आत्महत्या बताकर गुमराह किया उसकी बात को नहीं सुनी। लेकिन मध्यप्रदेश पुलिस ने मामले की जांच कर शिवप्रसाद साहू की मौत को हत्या बताकर चार आरोपी को गिरफ्तार किया है वही इस मामले में अभी भी जांच चल रही है। छत्तीसगढ़ पुलिस पहली मौत को ही अगर निष्पक्ष जांच करती तो दुसरी और तीसरी मौत नहीं होती। घटना का जिम्मेदार पुलिस है और अपनी नाकामी को छुपाने लोहारिडीह के लोगों को डराना धमकाना , शिवप्रसाद साहू की बेटी को डराया जा रहा धमकाया जा रहा है, इस तरहां से चल रहा है। गृहमंत्री अपनी नाकामी को छुपाने गांव वालों को डरा दमका रहे हैं। इसके साथ ही पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा 1 करोड रुपए के मुआवजे की मांग रखी गई है ।

 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!