December 6, 2024

मुख्यमंत्री के दिल्ली से लौटते ही मंत्रिमंडल को लेकर सुगबुगाहट तेज इन नामो पर लग सकती है मुहर किरणदेव,भावना बोहरा,राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा 

image_search_1719666207862

मुख्यमंत्री के दिल्ली से लौटते ही मंत्रिमंडल को लेकर सुगबुगाहट तेज

इन नामो पर लग सकती है मुहर किरणदेव,भावना बोहरा,राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा 

रायपुर विद्या भूषण दुबे।। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली से रायपुर लौट आए हैं। एयपोर्ट में प्रदेश में होने वाले मंत्रिमंडल के विस्तार पर विष्णुदेव साय ने कहा, शुक्रवार को दिल्ली में छत्तीसगढ़ के सभी भाजपा सांसदों की परिचयात्मक बैठक थी जिसमें मैं और प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और शिवप्रकाश भी उपस्थित रहे। 

 

  दिल्ली में मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की है समझा जा रहा है कि भेंट के दौरान कैबिनेट विस्तार पर चर्चा भी हुई है। सीएम के बयान को देखते कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही कैबिनेट बिस्तार होने वाला है। 

   राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि कुछ मंत्रियों के प्रभार बदलेंगे कुछ नए और कुछ पुराने चेहरे भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं। मंत्रिमंडल में परिवर्तन के भी कयास लगाए जा रहे हैं। देखा जाए तो अमूमन प्रदेश अध्यक्ष को मंत्री बनाने की परंपरा रही है ।

इस बात को ध्यान में रखते हुए किरण देव का मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं दूसरी ओर रायपुर राजधानी शहर से भी किसी एक का विधायक बनना तय दिखाई देता है । यदि नया चेहरा शामिल किया जाता है तो ऐसी स्थिति में पुरंदर मिश्रा और यदि पुराने चेहरे की बात चलती है तो राजेश मूणत को लिया जा सकता है।

महिलाओं में पंडरिया की विधायिका भावना बोहरा का भी नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है । बहरहाल यह सब कयास है। एक-दो दिन में पूरी स्थितियां स्पष्ट होने की उम्मीद की जा रही है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!