अरुण साव ने की सख्त कार्रवाई दो अधिकारी निलंबित, दो को कारण बताओ नोटिस जारी
।। रायपुर विद्या भूषण दुबे ।। गुणवत्ताहीन निर्माण पर उप मुख्यमंत्री (लोनिवि) अरुण साव सख्त कार्रवाई की है। विभाग के दो अधिकारी निलंबित, दो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।।चोटिया-चिरमिरी मार्ग के उन्नयन और नवीनीकरण कार्य में गुणवत्ताहीन निर्माण और अमानक कार्य पर कार्रवाई। मंत्रालय से अनुविभागीय अधिकारी और उप अभियंता का निलंबन आदेश जारी कार्यपालन अभियंता और अनुविभागीय अधिकारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
चोटिया-चिरमिरी सड़क निर्माण में गड़बड़ी पर लोक निर्माण विभाग के दो अधिकारी निलंबित किया गया है। पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव ने उन्हें दो और अफसरों कारण बताओ नोटिस जारी किया है। चोटिया-चिरमिरी मार्ग के उन्नयन और नवीनीकरण कार्य में गुणवत्ताहीन निर्माण और अमानक कार्य पर विभागीय मंत्री अरुण साव ने कड़ी कार्रवाई की है। एसडीओ एसपी साहू और एसई राकेश वर्मा को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। कार्यपालन अभियंता एके वर्मा और अनुविभागीय अधिकारी आर दुबे को भी कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।