अधिकारियों के बीच तू तू मैं मैं सहायक संचालक के पक्ष में आए कर्मचारी अधिकारी
|| नया रायपुर विद्या भूषण दूबे || जहां सरकार एक तरफ महतारी वंदन योजना को लेकर गंभीर दिखाई दे रही है वहीं दूसरे तरफ महिला एवं बाल विकास विभाग के दो उच्च अधिकारियों सहायक संचालक और परियोजना अधिकारी के बीच जमकर तू तो मैं मैं होने की खबर है।
खबरयोद्धा राजधानी रायपुर के संवाददाता विद्याभूषण दुबे को मिली जानकारी के अनुसार मबाविवि के सहायक संचालक सलमान अंसारी के द्वारा सीडीपीओ अमित सिन्हा की लिखित शिकायत संचालक से की गई है। श्री सलमान के द्वारा सिन्हा के विरुद्ध की गई शिकायत में अभद्र भाषा का उपयोग करने गाली गलौज करने और दौड़ा-दौड़ा कर मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
वहीं दूसरी तरफ सहायक संचालक श्री सलमान के पक्ष में संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी लामबंद हो गए हैं।
अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा संचालक को हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन दिया गया है जिसमें परियोजना अधिकारी अमित सिन्हा को निलंबित करने की मांग की गई है। साथ ही यह भी पत्र में कहा गया है कि यदि उन्हें निलंबित नहीं किया जाता तो वे हड़ताल पर जा सकते हैं। इस मामले में दूसरे पक्ष की प्रतिक्रिया नहीं मिली है। बहरहाल इन शिकवा शिकायतों का अंत कब और कैसे होगा अब देखने वाली बात होगी।