February 10, 2025

अमरनाथ गुप्ता उर्फ गोलू पिता माखनलाल गुप्ता उमर 42 साल निवासी हटरी पारा कवर्धा को घेरा बंदी कर पुलिस ने  पकड़ा वर्ल्ड कप को लेकर मोबाइल से कर रहा था पैसा ट्रांसफर जांच के बाद पुलिस ने युवक को पकड़ा मामला हटरीपारा का 

IMG-20240619-WA0078

अमरनाथ गुप्ता उर्फ गोलू पिता माखनलाल गुप्ता उमर 42 साल निवासी हटरी पारा कवर्धा को घेरा बंदी कर पुलिस ने  पकड़ा

वर्ल्ड कप को लेकर मोबाइल से कर रहा था पैसा ट्रांसफर

जांच के बाद पुलिस ने युवक को पकड़ा मामला हटरीपारा का 

 

 कवर्धा ।।   हटरी पारा से आया वर्ल्ड कप में सट्टा लगाने की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और खोजबीन जारी किया गया पता चला कि हटरी पारा का एक युवा के वर्ल्ड कप सट्टा मोबाइल एप के माध्यम से पैसा लगवा रहा है । आखिरकार जब मोबाइल की जांच की गई तो युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। वही अभी पूरे मामले को लेकर पूछताछ जारी है दरअसल हम बात कर रहे हैं  कवर्धा के हटरी पारा के विषय में

। जहा दिनांक 19.06.2024 को सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति हटरी पारा में अपने मोबाइल में वर्ल्ड कप मैच में सट्टा लिख रहा है । उक्त सूचना के आधार पर अमरनाथ गुप्ता उर्फ गोलू पिता माखनलाल गुप्ता उमर 42 साल निवासी हटरी पारा कवर्धा को घेरा बंदी कर पकड़ा गया, जो उक्त व्यक्ति के पास मौजूद मोबाइल को चेक किया गया जो allpanelexch.com लिंक पर यूजर आईडी के माध्यम से वर्ल्डकप मैच पर रुपये पैसा का ट्रांसफर पाया गया है

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!