April 5, 2025

आकाश एजुकेशन ने ठाना बच्चों का भविष्य है बनाना  आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने राजनांदगाँव में नए केंद्र का शुभारंभ किया

IMG-20250404-WA0034

   आकाश एजुकेशन ने ठाना बच्चों का भविष्य है बनाना 

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने राजनांदगाँव में नए केंद्र का शुभारंभ किया 

राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालू ।।  नीट और जेईई के लिए परीक्षा तैयारी सेवाओं में राष्ट्रीय अग्रणी, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगाँव में लॉन्च की घोषणा करते हुए खुशी व्यक्त की है।

इस प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान का उद्घाटन , दीपक कुमार झा , इंस्पेक्टर जनरल ने किया। उन्होंने कहा कि यह केंद्र महत्वाकांक्षी छात्रों के शैक्षिक भविष्य को आकार देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएग, आकाश इंस्टीट्यूट की उपस्थिति छात्र समुदाय के लिए सीखने के अवसर प्रदान करेगी और काफी लाभ पहुंचाएगी।

राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग और ईशु अग्रवाल ने भी अपने अनुभव को साझा किया एवं बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस विस्तार के साथ, AESL का लक्ष्य क्षेत्र के अधिक छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और विशेष मार्गदर्शन प्रदान करना है। यह कदम शीर्ष स्तरीय तैयारी सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उठाया गया है, ताकि अधिक से अधिक छात्र आकाश इंस्टीट्यूट द्वारा प्रदान की जाने वाली बेहतरीन कोचिंग तक पहुँच सकें।
आकाश इंस्टिट्यूट, जो देशभर में अपने बेहतरीन शिक्षण और उत्कृष्ट रिजल्ट के लिए जाना जाता है, अब राजनांदगाँव के छात्रों को भी NEET और JEE जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी में मार्गदर्शन प्रदान करेगा। इस नए सेंटर के माध्यम से विद्यार्थियों को अनुभवी फैकल्टी, नवीनतम स्टडी मटेरियल और एडवांस्ड टेस्ट सीरीज का लाभ मिलेगा।

लॉन्च के बारे में बात करते हुए, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के श्री राजीव नयन (अकादमिक निदेशक) और डॉ. सजल सजू देव (निदेशक, ए.एल.सी. आकाश राजनांदगांव) ने कहा, ‘हमें राजनांदगाँव में अपने नए केंद्र के उद्घाटन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो हमारे मिशन का एक महत्वपूर्ण कदम है — छात्रों के करीब गुणवत्तापूर्ण कोचिंग लाना। हमारा मुख्य ध्यान छात्रों को एक मजबूत शैक्षिक नींव, वैचारिक स्पष्टता और NEET और JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए आत्मविश्वास से सशक्त बनाना है। यह केंद्र अनुभवी शिक्षकों, व्यापक अध्ययन सामग्री और छात्रों की क्षमता को अधिकतम करने के लिए डिज़ाइन किए गए एक आदर्श सीखने के माहौल से लैस होगा। हमें विश्वास है कि हर छात्र, चाहे वह कहीं भी हो, सर्वोत्तम शिक्षा और संसाधनों का हकदार है, और यह विस्तार हमारी उसी प्रतिबद्धता को साकार करता है।
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड मेडिकल (नीट) और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (जेईई) के साथ-साथ एनटीएसई और ओलंपियाड जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्टता हासिल करने के इच्छुक छात्रों के लिए गहन और प्रभावी तैयारी कार्यक्रम प्रदान करने के लिए जाना जाता है। संस्थान उच्च गुणवत्ता वाली परीक्षा तैयारी सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो छात्रों को अपनी पूरी क्षमता पहचानने और उनके शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में सशक्त बनाती हैं। इस कार्यक्रम का संचालन अंकित तिवारी द्वारा किया गया।
स्टाफ और अध्यापक गण —
शिक्षकों के नाम: डॉ. सजल सजू देव (वनस्पति विज्ञान),
पुष्पेंद्र सिंह (भौतिकी), अनुराग पटेल (जीवविज्ञान), पी. तोमर (रसायन शास्त्र),
सुंदरम मौर्य (कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग), ऋषभ मेहता, खेमचंद जोशी, भोला टांडी, अंजलि देवांगन, हिना धानकर

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) के बारे में
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) भारत की अग्रणी परीक्षा तैयारी कंपनी है, जो मेडिकल (NEET) और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं (JEE) जैसी उच्च स्तरीय परीक्षाओं के साथ-साथ NTSE और ओलंपियाड जैसे प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी के लिए व्यापक और प्रभावी सेवाएं प्रदान करती है।
AESL का पूरे भारत में 400+ केंद्रों का व्यापक नेटवर्क है और वर्तमान में 4,00,000+ से अधिक छात्र यहां नामांकित हैं। पिछले 36 वर्षों में, कंपनी ने एक अटूट बाजार स्थिति और ब्रांड मूल्य स्थापित किया है। यह छात्रों की सच्ची क्षमता को उजागर करने और उनके शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता करने के लिए उच्चतम गुणवत्ता की परीक्षा तैयारी सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 


AESL परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र-केंद्रित दृष्टिकोण अपनाता है, यह समझते हुए कि प्रत्येक छात्र अद्वितीय होता है और उसकी अपनी व्यक्तिगत आवश्यकताएं होती हैं। इसमें अत्यधिक योग्य और अनुभवी प्रशिक्षकों की एक टीम है जो छात्रों को उनके सपनों को साकार करने में मदद करने के लिए समर्पित है। कंपनी के कार्यक्रम लचीले रूप से तैयार किए गए हैं और इसकी शिक्षण पद्धतियां नवीनतम तकनीकों द्वारा समर्थित हैं, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि छात्र अपनी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह तैयार हों।

 

आई जी ने दी प्रतिक्रिया

आकाश की नई ब्रांच खोलने पर आप सभी को बधाई मैं जब 12th क्लास पास हुआ उस समय ऐसी कोचिंग क्लासेस नहीं होती थी उस समय किसी भी प्रकार की तैयारी एवं कोचिंग के लिए दिल्ली या कोटा जाना पड़ता था जो कि हर किसी के लिए संभव नहीं था अब कंपटीशन बहुत तगड़ा है और आप लोगों ने जो संकल्प लिया है है तय कर लिया है आगे बढ़ाने की तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी

दीपक कुमार झा आई जी

राजनांदगांव छत्तीसगढ़ 

कलेक्टर ने दी प्रतिक्रिया

राजनांदगांव में आकाश इंस्टीट्यूट खुल गया है आकाश का रिजल्ट काफी अच्छा है बच्चों में कॉन्फिडेंस होना जरूरी है बच्चे चाहते थे कि आकाश जैसा इंस्टिट्यूट यहां भी खुले अब अच्छे इंस्टिट्यूट ना होने का बहाना भी बच्चों के पास खत्म हो गया है अब हमको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी परिजन इस मेहनत में पूरा साथ देंगे बच्चों को मेहनत के साथ-साथ अच्छी प्लानिंग भी करनी होगी असफलता से सबक लेकर सफलता प्राप्त की जाती है ।

 

संजय अग्रवाल कलेक्टर

राजनांदगांव छत्तीसगढ़

 

पुलिस अधीक्षक की प्रतिक्रिया 

राजनांदगांव के लिए बड़ी उपलब्धि है बच्चों पढ़ना आपको है पढ़ाना आकाश इंस्टीट्यूट को है और पूरा साथ देना परिजनों का काम है बड़े कोचिंग के आने एवं उसमें पढ़ने से हमको हमारी पैरामीटर समझ में आने लगती है कि वर्तमान में हम कहां हैं इसलिए हमें अच्छी पढ़ाई करनी है एवं पढ़ने एवं साथ देने वालों का आदर करना है ऐसी कोई परीक्षा नहीं जिसको पास ना किया जा सके

मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक

राजनांदगांव छत्तीसगढ़

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!