December 23, 2024

कवर्धा शहर की मूलभूत सुविधा को छोड़ चौपाटी में लाखो चौपट करने लाया गया एजेंडा – मोहित महेश्वरी  कवर्धा नगर पालिका में कांग्रेसी पार्षदों का हंगामा, कहा विकास कार्यों का नहीं… व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने का एजेंडा, जनता के अधिकारों का हनन बर्दास्त नहीं

image_search_1720180786227

कवर्धा शहर की मूलभूत सुविधा को छोड़ चौपाटी में लाखो चौपट करने लाया गया एजेंडा – मोहित महेश्वरी 

कवर्धा नगर पालिका में कांग्रेसी पार्षदों का हंगामा, कहा विकास कार्यों का नहीं… व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने का एजेंडा, जनता के अधिकारों का हनन बर्दास्त नहीं

 कवर्धा खबर योद्धा।। नगर पालिका परिषद कवर्धा में काफी लम्बे समय के इन्तेजार के बाद सामान्य सभा की बैठक आयोजित कर 86 एजेंडा पर विभिन्न कार्यों कों स्वीकृत किया जाना था। गौतलब है कि एक बहुचर्चित मामले के बाद तत्कालीन अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने अध्यक्ष पद से अपना स्तीफा दे दिया था । नए सरकार के गठन के बाद भाजपा ने कांग्रेस पार्षदों के बहुमत होने के विपरीत कवर्धा में मनोनीत अध्यक्ष बना दिया गया। आलम यह है कि यदा कदा कारणों से नगर के विकास कार्य आज पर्यन्त तक रुके हुए हैं।

लोकसभा चुनाव में लगे आचार संहिता के बहाली के तत्काल बाद मनोनीत अध्यक्ष ने सामान्य सभा की बैठक आहूत की जिसमे नगर विकास कार्यों के मुद्दे होने के बजाय व्यक्ति विशेष के मुद्दे ज्यादा रहे कांग्रेस पार्षदों ने ऐसा आरोप भी लगाया । सामान्य सभा की कार्यवाही में कांग्रेस के मोहित महेश्वरी के साथ सभी कांग्रेसी पार्षद पुरे दम ख़म के साथ शामिल हुए । एजेंडा पर चर्चा करते हुए कई घंटे बीते और कुल 3 अजेंडा पर ही चर्चा हो पाई जिसके बाद सामान्य सभा कों स्थगित कर सभा की तिथि कों आगे बढ़ा दिया गया ।

 

चर्चा किये गये 3 एजेंडा पर भी कांग्रेस ने अपनी सहमती नहीं जताई जिससे भाजपा पार्षदों के चेहरे उतरे हुए नजर आये । बौखलाहट इतनी थी कि दोनों पक्षों के मध्य जमकर बहस बाजी भी हुई मोहित महेश्वरी ने पुरे जोर के साथ सभा में अपनी बात रखी ।

देखे पूरी वीडियो

 

कांग्रेस पार्षद मोहित महेश्वरी ने लगाया आरोप 

मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा कों सभा में शासन की ओर से सचिव का दायित्व निर्वहन करना होता है । जिसके बजाय वे सचिव की भूमिका में कम और भाजपा समर्थित पार्षद के भूमिका में नजर आये साथ ही पक्ष विपक्ष के आरोप प्रत्यारोप पर खुद ही भाजपा के पक्ष में सफाई देते हुए कांग्रेस पार्षदों के आरोप कों निराधार बता डाला. सभा के बाद एजेंडा के विषय में चर्चा करने पर उन्होंने क्या कुछ कहा

शोहरत पाने के पीछे पैसे कमाने की चाह – मोहित

 

मनोनीत नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक की जितनी तारीफ की जाये कम है.. तारीफ की वजह है जल्दी शोहरत पाने की पीछे पैसे कमाने की चाहत में किसी और के हाथों की कठपुतली की भांति बने हुए बैठे थे.. शायद यही वजह है कि अब तक अपने स्वच्छ छबि के लिए जाने जानेवाले श्री कौशिक.. व्यक्ति विशेष कों लाभ दिलाने और एजेंडा स्वीकृति पूर्व बिना टेंडर निर्माण कार्य प्रारम किये जाने कों लेकर किये गये सवाल पर गोल मोल जवाब देते नजर आये । और इस तरह कवर्धा शहर में बिना टेंडर के काम संचालित होते नजर आ रहा है ।

मोहित महेश्वरी पार्षद नगर पालिका कवर्धा

हमारा उद्देश्य भ्रष्टाचार को रोकना और सार्वजनिक धन का सही और आवश्यक उद्देश्यों के लिए उपयोग करना है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!