August 2, 2025

जमीन के बंटवारे को लेकर टंगिया से किया प्राणघातक हमला, आरोपी गिरफ्तार

IMG-20250710-WA0028

जमीन के बंटवारे को लेकर टंगिया से किया प्राणघातक हमला, आरोपी गिरफ्तार

 

कवर्धा खबर योद्धा ।।  कबीरधाम जिले के बोड़ला एवं चौकी बैजलपुर का मामला है जहां पुलिस ने हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर त्वरित कार्रवाई की है ।

 

दरअसल जमीन विवाद को लेकर 65 वर्ष के बुजुर्ग पर धारदार टंगिया से जान से मारने की नीयत से सिर पर वार कर गंभीर चोट पहुंचाने वाले 32 वर्षीय आरोपी की गिरफ्तारी की गई ।

ज्ञात हो कि दिनांक 09.07.2025 को प्रार्थी अश्वन साहू पिता भगत साहू उम्र 26 वर्ष निवासी खडौदा खुर्द चौकी बैजलपुर थाना बोड़ला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसी दिन दोपहर लगभग 4 बजे ग्राम बडौदा खुर्द निवासी सुरेश साहू पिता तिजउ साहू उम्र 32 वर्ष ने जमीन बंटवारे के विवाद पर मुतर्जर झाडूराम साहू पिता समारू साहू उम्र 65 वर्ष पर धारदार टंगिया से जान से मारने की नीयत से सिर पर वार कर गंभीर चोट पहुंचाई।

 

रिपोर्ट के आधार पर थाना बोड़ला में अपराध क्रमांक 112/2025 धारा 307 भारतीय दंड संहिता के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई। घायल झाडूराम साहू का चिकित्सकीय परीक्षण सीएससी बोड़ला में कराया गया। प्रकरण में घटनास्थल का निरीक्षण कर नजरी नक्शा एवं गवाहों के कथन लिए गए। आरोपी को तलब कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपी के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त एक टंगिया जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपी सुरेश साहू को दिनांक 10.07.2025 को समय लगभग 14:30 बजे विधिवत गिरफ़्तार किया गया तथा गिरफ़्तारी की सूचना आरोपी की पत्नी सविता साहू को दी गई। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

 

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जिले में मारपीट एवं प्राणघातक हमलों जैसे गंभीर अपराधों पर तत्काल सख्त कार्यवाही की जा रही है। जनसुरक्षा के दृष्टिकोण से ऐसे मामलों में कठोर कदम उठाना प्राथमिकता है।।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!