बोड़ला नेशनल हाईवे में हादसा,एंबुलेंस चालक शराब के नशे में था चूर
बोड़ला नेशनल हाईवे में हादसा कोई हताहत नहीं
तीन अलग अलग हादसों में कोई हताहत नहीं 4 लोगों को आई सामान्य चोटे
बोड़ला खबर योद्धा दीपक माग्रे ।। नगर से होकर गुजरने वाली एन एच में हादसे थम नहीं रहे हैं आज सवेरे भोरमदेव रोड चौराहा जहां एन एच 30 होकर गुजरती है वहीं एक स्कूटी सवार को बचाने के फेर में एक पिकअप वाहन पलट गई हालांकि हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई पिकअप चालक को हल्की-फुल्की छोटे आई है जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है ।
घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार आज सवेरे नेशनल हाईवे 30 में भोरमदेव चौक के पास पिकअप क्रमांक सीजी 10 बी डी 3222 गुजर रही थी इस दौरान भोरमदेव रोड की तरफ से स्कूटी सवार के सामने आ जाने के कारण पिकअप ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क के बाजू में जाकर पिक अप पलट गई जिसमें सवार चालक सामान्य रूप से घायल हो गया
रात में भी हुए दो अलग-अलग हादसे
शुक्रवार दरयानी रात 8:00 बजे के आसपास रात में बोड़ला थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 में चोरभट्टी के बघईया नाला में एक अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार लोगों को टक्कर मार दी जिसमें 3 लोग घायल हो गए हैं।घटना के विषय में जानकारी देते हुए टी आई नितिन तिवारी ने बताया कि खरिया से शादी कार्यक्रम निपटाकर बोड़ला थाना क्षेत्र के ग्राम आमानारा के मनोज टेकाम पिता बोध राम टेकाम अपनी माताजी सिंधिया बाई टेकाम और बड़ी मां के भाई शोभित मरकाम साकिन खारिया के साथ में शादी से वापस घर आमानारा की ओर आ रहे थे इस दौरान चोरभट्टी के ठीक पहले बघईया नाला में अज्ञात मालवाहक ट्रक ने इन तीनों मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दिया जिससे तीनों घायल हो गए हादसे में शोभित मरकाम का दाहिना पैर टूट गया है और मनोज टेकाम के सिर में गहरी चोट है साथ उसकी मां के भी हाथ में चोटे आई जिन्हें डायल 112 की सहायता से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया और प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में लाया गया श्री तिवारी ने बताया कि मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा
भोरमदेव रोड में एंबुलेंस घुसी
कल शुक्रवार दरयानी रात 9 से 9:30 बजे के बीच भोरमदेव रोड में पूर्व पार्षद सुनील मानिकपुरी घर के पास एक एंबुलेंस जाकर नाली में घुस गई घटना में कोई हताहत नहीं हुआ घटना की सूचना मिलते ही तत्काल टी आई नितिन तिवारी व ए एस आई गोविंद चंद्रवंशी घटना स्थल पर पहुंचे औरचालक व उसमे सवार व्यक्ति को अस्पताल इलाज हेतु पहुंचाया । उसके बाद एंबुलेंस को नाली से उठाने की जुगत में जुट गए उनके द्वारा लोगों की मदद से एंबुलेंस को उठाया गया एंबुलेंस चालक शराब के नशे में चूर था। भोरमदेव की ओर जाते समय गाय को बचाने के चक्कर में एंबुलेंस नाली में घुस गई थी पुलिस के द्वारा एम्बुलेंस चालक पर धारा 185 की कार्यवाही की गई है
नाली के कारण हुआ हादसा हुआ हादसा
वार्ड नंबर 13 भोरमदेव रोड में नगर पंचायत के द्वारा बोड़ला कोडार सड़क की पटरी वाले जगह में नियम कानून के विपरीत नाली निर्माण का कार्य पिछले वर्ष कराया गया है नगर के लोगों के एतराज़ के बाद भी नाली बनाया गया है जिससे दुर्घटना घटी है ।पहले भी इसी कारणों से इसका विरोध किया गया था लेकिन नगरपंचायत के द्वारा जबरदस्ती ये नाली बनाया गया है। बाहर के आदमियों का नाली का अंदाजा नहीं हो पता वे इसे पटरी ही समझते हैं, कल रात एंबुलेंस के हादसे का कारण भी यही है सड़क में गए बैठे होने के कारण एंबुलेंस चालक पटरी उसके जगह नाली में गाड़ी को उतारा और घटना घट गई घटना में किसी को कुछ नहीं हुआ सड़क के ठीक किनारे बनाए गए नाली के कारण ड्राइवर को नाली का एहसास नहीं हुआ वह समझा की गाड़ी पटरी में उतरी है जबकि सड़क के जस्ट बाजू में 3 से 4 फीट गहरा बना नाली में गाड़ी उतर गई। इस तरह नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 और 14 से होकर गुजरने वाली भोरमदेव कोडार मिनमिनिया सड़क के किनारे बनाए गए नाली के चलते हमेशा हादसे का खतरा बना हुआ है