फरार आरोपी जोएब उल्लाह ऊरर्फ जुबीखान मयध्प्रदेश से गिरफ्तार नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख 65 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार
फरार आरोपी जोएब उल्लाह ऊरर्फ जुबीखान मयध्प्रदेश से गिरफ्तार
नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख 65 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार
कवर्धा खबर योद्धा।। नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख 65 हजार रुपए की ठगी करने का मामला कबीरधाम जिले के बोडला विकासखंड से निकल कर सामने आया है । शिकायत के बाद आरोपी मध्यप्रदेश की ओर फरार हो गया । पुलिस ने जांच टीम बना कर आरोपी की खोज बिन प्रारंभ किया और आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है ।
ज्ञात हो की प्रार्थी धन्नू राम पटेल पिता कुंजलाल पटेल उम्र 45 साल साकिन तरेगांव मैदान थाना बोड्ला जिला कबीरधाम के द्वारा दिनांक 09-07-2024 को थाना बोड्ला आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29-08-2020 को जोएब उल्लाह ऊर्फ जुबीखान पिता अजमत उल्लाह खान उम्र 39 साल निवासी घोंघा थाना बोड्ला जिला कबीरधाम ने नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 65 हजार रूपये ले लिया था और नौकरी न लगने पर पैसे वापस नही कर रहा था प्रार्थी द्वारा आरोपी के विरूद् मामला दर्ज कराने पर थाना बोड्ला में अपराध क्रमांक 165/2024 धारा 420 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया एवं इसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को दिया गया ।
आरोपी की पतासाजी हेतु थाना बोड्ला में टीम का गठन किया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल के दिशा निर्देशन में आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई सायबर सेल कवर्धा की मदद से आरोपी के विषय में दिनांक 27-07-2024 को सूचना मिला की फरार आरोपी जोएब उल्लाह ऊरर्फ जुबीखान मयध्प्रदेश के थाना बैहर क्षेत्र में उपस्थित है पुसि अधिकारियो द्वारा तत्काल संपर्क कर आरोपी को थाना बैहर से अभिरक्षा में लेकर थाना बोड्ला लाया गया आरोपी के विरूद् पूर्व मे भी थानाभोरमदेव में मामला दर्ज होने से आरोपी को गिर. कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक 368 मनोज महोबिया, 453 उमाशंकर नाग, आरक्षक 142 राजकुमार साहू, 715 दीपचंद नेताम, 202 सुरेश कुमार धुर्वे एवं सायबर सेल कवर्धा का प्रमुख योगदान रहा ।