कैंसर से पीड़ित महिला को कैंसर रिसर्च युनिट में कराया गया भर्ती

 कैंसर से पीड़ित महिला को कैंसर रिसर्च युनिट में कराया गया भर्ती

खबर का असर 

                                       

खबर का असर

कांटाबहरा की कपूरा मरकाम को स्वास्थ्य विभाग ने बेहतर उपचार के लिए रायपुर के कैंसर वार्ड में कराया भर्ती

 

कवर्धा खबर योद्धा।। कैंसर पीड़ित पत्नी के इलाज के लिए तीन साल से संघर्षरत समलू, बाइक पर पटिया लगाकर उपचार के लिए लेजाने मजबूर नामक खबर को प्रमुखता से खबर योद्धा उठाया था । जिसके बाद थायराइड कैंसर पीड़ित महिला को उपचार के लिए मेकाहारा रायपुर भेजा गया । महिला को कैंसर रिसर्च युनिट में भर्ती कराया गया है जहां कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में उनका ईलाज चलेगा ।

 

ज्ञात हो कि 

ग्राम कांटाबहरा (नगवाही) के  समलु मरकाम द्वारा थायराइड कैंसर पीड़ित पत्नी श्रीमती कपूरा मरकाम के उपचार में सहयोग की आवश्यकता की सूचना संज्ञान में आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पीड़िता के घर पहुंची और उसे 108 एम्बुलेंस में बेहतर उपचार के लिए मेकाहारा रायपुर भेजा गया। यहां महिला को कैंसर रिसर्च युनिट में भर्ती कराया गया है जहां कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में उनका ईलाज चलेगा। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पीड़ित महिला को विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में अच्छा उपचार मुहैया करवाने के लिए निर्देशित किया है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री  श्याम बिहारी जायसवाल ने इसे संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर संभव सहयोग उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।

 

इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र तुरे ने बताया कि पूर्व में पीड़िता के स्वास्थ्य समस्या की जानकारी मिलने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रेगांखार/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़ला विकासखण्ड बोड़ला स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा पीड़ित कपूरा मरकाम पति समलू मरकाम के ग्राम काटाबहरा (नगवाही) के निवास स्थान पर जाकर निरीक्षण करने पर पाया गया कि  समलू मरकाम द्वारा अपनी पत्नी कपूरा मरकाम के गले का गांठ में दर्द होने पर प्राथ. स्वा. रेगांखर जंगल में ईलाज के लिए ले जाया गया। वहां पदस्थ डाक्टर द्वारा जिला स्वासस्थ्य विभाग के अधिकारियों से मरीज के बीमारी के संबंध में चर्चा कर उपचार के लिए रायपुर रिफर किया गया। जहां एक वर्ष तक एम्स मेकाहारा तथा डीकेएस अस्पताल सहित कुछ निजी अस्पतालों में ईलाज चला। इसके पश्चात टाटा मेमोरियल मुंबई में एक माह तक ईलाज चला। वहां से ईलाज उपरांत घर लाया गया। वर्तमान में पीड़िता की परेशानी पुनः बढ़ने पर उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा रायपुर विशेषज्ञ चिकित्सकों के पास ईलाज के लिए ले जाया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र तुरे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार मरीज के परिजनों के संपर्क में है तथा उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!