July 2, 2025

रघ्घुपारा धाम में तीन दिवसीय सतनाम मेला का आयोजन 19 से 21 अप्रैल तक

Screenshot_20250418_182022

रघ्घुपारा धाम में तीन दिवसीय सतनाम मेला का आयोजन 19 से 21 अप्रैल तक

कवर्धा खबर योद्धा ।। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्राम रघ्घुपारा धाम में तीन दिवसीय सतनाम मेला का आयोजन किया जा रहा है । गुरु घासीदास सेवा समिति रघ्घुपारा धाम के अध्यक्ष  गणेश पात्रे ने बताया कि इस आयोजन में 19 तारीख को  रामकुमार भट्ट सभापति जिला पंचायत कबीरधाम के साथ अनेक अतिथि शामिल होंगे और 20 तारीख को  विजय शर्मा उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के साथ अनेक अतिथि शामिल होंगे ।

 21 तारीख को श्री संतोष पांडेय जी सांसद राजनांदगांव के साथ अनेक अतिथि शामिल होंगे और पंडित तिहारु कोसले द्वारा तीन दिवसीय सतनाम ग्रंथ प्रवचन 19/20/21/अप्रैल तक दोपहर 1 बजे से रात्रि 10 बजे तक किया जाएगा और आए हुए सभी श्रद्धालुओं के लिए भोजन भड्डारा का व्यवस्था किया गया है ।

और दर्शकों के मनोरंजन के लिए दिनांक 21 अप्रैल को रात्रि छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार श्याम कुटेलिहा द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!