December 23, 2024

विधि विरुद्ध क्रियाकलाप अधिनियम 1967 (uapa)कानून के संबंध में रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में रेंज स्तर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया 

IMG-20241113-WA0042

विधि विरुद्ध क्रियाकलाप अधिनियम 1967 (uapa)कानून के संबंध में रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में रेंज स्तर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया 

 

 राजनांदगांव रमेश निवल बालु ।। रक्षित केन्द्र राजनांदगांव के मंगल भवन में विधीविरूद्ध क्रिया कलाप के निवारण के संबंध में राजनांदगांव रेंज स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें जिला राजनांदगांव, जिला कबीरधाम, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंड़ई, जिला मोहला-मानपुर-अं0चौकी के 70 निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक पद के विवेचना अधिकारी शामिल हुये। पुलिस महानिरीक्षक राजनांदागंव रेंज  दीपक कुमार झा द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ कर नक्सलवाद एवं आतंकवाद के मामले में विस्तार से चर्चा कर इस मामले में विवेचना कें संबंध में बारिकी से जानकारी दी गई।

 

 

अभियोजन अधिकारी  मनोज सिंह द्वारा भी उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को विवेचना के दौरान होने वाली गलतियों एव उसको दूर करने के संबंध में विस्तार से समझाया गया।

एक दिवसीय प्रशिक्षण का समापन पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग द्वारा किया गया इस दौरान उन्होने विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के संबंध में व विभिन्न धाराओं पर चर्चा कर अच्छी विवेचना कर अपराधियों को सजा तक दिलाने के संबंध में में विस्तृत जानकारी दी गई ।

 

 

  इस दौरान आईजी राजनांदगांव रेंज  दीपक कुमार झा, एसपी राजनांदगांव  मोहित गर्ग, एएसपी ऑप्स  मुकेश ठाकुर, एएसपी  राहुल देव शर्मा, एमएमसी से एएसपी श्री मयंक गुज्जर, एवं सीएसपी श्री पुष्पेन्द्र नायक, एसडीओपी डोंगरगढ़  एसडीओपी डोंगरगांव  दिलीप सिसोदिया, एसडीओपी ऑप्स श्री अजीत आगेरे, एसडीओपियों  मनोज सिंह व रेंज राजनांदगांव के जिला राजनांदगांव, जिला कबीरधाम, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंड़ई, जिला मोहला-मानपुर-अं0चौकी के विवेचना अधिकारी उपिस्थित थे।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!