कवर्धा – बिलासपुर नेशनल हाईवे में रात 1 बजे ट्रैक्टर-ट्रेलर की भीषण हादसा, ट्रेलर चालक घायल
कवर्धा खबर योद्धा।। रामहेपुर चौक स्थित बिलासपुर नेशनल मार्ग पर देर रात लगभग 1 बजे ट्रैक्टर और भारी ट्रेलर वाहन के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और बिजली ट्रांसफार्मर से भरा तेज रफ्तार ट्रेलर सड़क से उतरकर सीधे एक मकान के द्वार तक जा घुसा। इस दुर्घटना में ट्रेलर का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रेलर चालक घायल हुआ है जबकि कंडक्टर को गंभीर चोट आई है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

गवाहों के अनुसार ट्रेलर पोंडी से कवर्धा की ओर तेज गति से आ रहा था, जबकि ट्रैक्टर भोरमदेव शक्कर कारखाना जा रहा था। अचानक सामने से आए दोनों वाहनों की रफ्तार और भारी लोड के चलते चालक वाहन नियंत्रित नहीं कर सके और दुर्घटना हो गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कुछ सप्ताहों से इस मार्ग पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। किसानों द्वारा गन्ने की आवक बढ़ने और 24 घंटे भारी वाहनों की आवाजाही के कारण हादसों की संख्या में तेजी आई है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर तेज रफ्तार पर रोक, जागरूकता अभियान, तथा पुलिस की 24 घंटे तैनाती की मांग की है। साथ ही वाहन चालकों से अपील की गई है कि इस मार्ग पर धीरे व सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं, ताकि जानमाल की हानि रोकी जा सके।
