उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मिले विवेक मोनू भंडारी

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मिले विवेक मोनू भंडारी
राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालू।। अंग्रेजी नववर्ष के प्रथम दिवस जिजत्सु एसोसिएशन ऑफ राजनांदगांव खेल संघ के जिलाध्यक्ष विवेक मोनू भंडारी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा से मुलाकात कर बधाई दी।
साथ राजनांदगांव सहित डोंगरगढ़ में खेल की संभावनाओ को देखते हुए चर्चा के दौरान खिलाड़ियों को लगातार होने वाली परेशानियों से रुबरु कराया साथ ही डोंगरगढ़ शहर में जिजत्सु इंडोर स्टेडियम व हाल की मांग की जिससे प्रतिभावान खिलाड़ियों को लगातार अपने अभ्यास में होने वाली दिक्कतों से छुटकारा मिल पाएगा और निःचित ही डोंगरगढ़ सहित आसपास के खिलाड़ियों द्वारा देश दुनिया मे राजनांदगांव जिले सहित छत्तीसगढ़ का नाम रौशन हो पायेगा।
श्री भंडारी ने आगे अपनी बार रखते हुए आगे कहाँ की खिलाड़ियों की प्रदेश में भाजपा की सरकार आने पर जो सुविधाओ में इजाफा हुआ है,खेल अलंकरण की फिर से शुरुआत हो सकी है जिससे खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है जिससे डोंगरगढ़ शहर की बहुप्रतीक्षित मांग जो लगातार खिलाड़ियों द्वारा की जा रही थी इंडोर स्टेडियम की उसका सपना अब भाजपा सरकार आने से पूर्ण होता दिखाई पड़ रहा है स्टेडियम के निर्माण से निःचित तौर पर खो खो कबड्डी बालीबाल जुडो कराटे टेबल टेनिस बैडमिंटन जैसे अनेक खेल को बढ़ावा मिल सकेगा और खिलाड़ियों के प्रदर्शन में अनेकों सुधार हो सकेंगे।
बात करे डोंगरगढ़ की तो बिना किसी सुविधाओं के लगातार डोंगरगढ़ से विभिन्न खेलो में लगातार राज्य एवं राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेको खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से प्रदेश को आश्चर्यचकित कर कई मैडल भी लाए है जिस पर प्रभारी मंत्री विजय शर्मा द्वारा जल्द ही निर्णय लेने की बात कही गई।
साथ ही उपस्थित भाजपा नेता योगेश सन्नी अग्रवाल द्वारा उपमुख्यमंत्री को माँ बम्लेश्वरी देवी जी की चुनरी भेट कर माता जी का फोटो प्रदान किया गया और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी को जल्द ही डोंगरगढ़ पधारने व प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त कर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार का लाभ प्रत्येक लाभार्थी तक आसानी तक पहुँचाए जाने की बात कही।