April 19, 2025

जिला चिकित्सालय में जल्द शुरू होगी सी.टी. स्कैन की सुविधा, उपलब्ध स्वास्थ्य-उपचार सुविधा का होगा विस्तार

11

जिला चिकित्सालय में जल्द शुरू होगी सी.टी. स्कैन की सुविधा, उपलब्ध स्वास्थ्य-उपचार सुविधा का होगा विस्तार

 

कवर्धा खबर योद्धा।। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सोमवार को जिला चिकित्सालय कबीरधाम का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया साथ ही अस्पताल में उपलब्ध सुविधा जैसे उपचार, उपलब्ध दवाईयां, भोजन-पेय जल, साफ-सफाई ईत्यादि विषयों पर मरीजों से हालचाल जाना। रेडियोलॉजी विभाग के निरीक्षण के दौरान रेडियोलॉजी विभाग में उपलब्ध सुविधा में विस्तार के लिए सीटी स्कैन मशीन देने की घोषणा की गई। पैथोलॉजी विभाग में उपलब्ध जांचों के अतिरिक्त अन्य जांचों का विस्तार किये जाने के निर्देश दिए गए।

 

 

स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जिला चिकित्सालय के अंदर संचालित जन औषधी केन्द्र को अस्पताल परिसर में संचालित किये जाने के निर्देश दिये, जिससे क्षेत्रवासी भी लाभाविन्त होगें एवं अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि समस्त विषय विशेषज्ञों के साथ बैठक कर आवश्यक अन्य अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों की सूची तैयार की जाये जिसे राज्य शासन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधा की वृद्धि होगी। निरीक्षण के दौरान राज्य कार्यालय के अधिकारी डॉ. डी. के. तुर्रे डिप्टी डायरेक्टर अस्पताल प्रशासन, डॉ. कमलेश जैन राज्य नोडल एनसीडी कार्यकम,, डॉ. बी.एल. राज सीएमएचओ कबीरधाम, डॉ. केशव ध्रुव सिविल सर्जन जिला अस्पताल, डॉ. सतीष शर्मा पैथोलॉजिस्ट, डॉ. प्रांजल जैन हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. जितेन्द्र वर्मा स्त्रीरोग विशेषज्ञ, आर.एम.ओ., डॉ. हर्षित दुवानी नोडल एनसीडी, डॉ. विकम शर्मा स्टेट क्वालिटी कंसल्टेंट, श्रीमति अनुपमा शर्मा डीपीएम,  अरूण पवार अस्पताल प्रबंधक, श्रीमति कृष्णा वासनिक मेट्रन, मनहरण कौशिक अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, रामप्रसाद बघेल, श्री राजेन्द्र सांखला, मोहन ठाकुर, श्री नंदलाल चंद्राकर, दउवा गुप्ता,  बिहारी राम धुर्वे, श्री अमर कुर्रे, श्री विजय पटेल, इकराम खान सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!