December 22, 2024

ठगी के मामले में बंटी बबली गिरफ्तार नर्सिंग छात्रा और उसके साथी नौकरी का देते थे झांसा

IMG-20241219-WA0045

ठगी के मामले में बंटी बबली गिरफ्तार

नर्सिंग छात्रा और उसके साथी नौकरी का देते थे झांसा

रायपुर खबर योद्धा।। राजधानी में अपने को डॉ. बी.आर. अंबेडकर अस्पताल रायपुर में स्टॉफ नर्स बताने वाली एक नर्सिंग छात्रा और उसके साथी ने सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर कई बेरोजगारों से लाखों रुपये की ठगी की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी कुसुम यादव और हरीश पटेल को गिरफ्तार किया है। पीड़िता मोनिका मिर्धा, एक बेरोजगार युवती ने थाना पंडरी में शिकायत दर्ज कराई कि जनवरी 2024 में उसकी मुलाकात कुसुम यादव से हुई, जो खुद को डॉ. बी.आर. अंबेडकर अस्पताल रायपुर में स्टॉफ नर्स बताती थी। कुसुम ने मोनिका से रायगढ़ जिले के पुसौर में सरकारी नौकरी दिलवाने का वादा किया और इसके लिए उससे 2,50,000 रुपये की मांग की।

    मोनिका उनके झांसे में आ गई और विभिन्न तिथियों में हरीश पटेल के खाते में 1,25,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए, शेष रकम नौकरी लगने के बाद देने का वादा किया। इसके बाद कुसुम यादव ने मोनिका को एक नियुक्ति पत्र भी सौंपा, जिसे मोनिका ने सत्यापित कराने के लिए बलौदा बाजार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में दिखाया। जांच में पता चला कि यह नियुक्ति पत्र फर्जी था। जब मोनिका ने पैसे वापस मांगने की कोशिश की, तो कुसुम यादव 25 वर्ष निवासी ग्राम सांकरा जिला महासमुंद और हरीश 22 वर्ष निवासी खरवानी जिला सारंगढ़ ने उसे धोखा देना जारी रखा।

     इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी कुसुम यादव और हरीश पटेल को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में यह स्वीकार किया कि उन्होंने और अन्य कई बेरोजगारों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये ठगे थे। पुलिस ने उनके पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन और फर्जी नियुक्ति पत्र भी बरामद किए हैं। कुसुम यादव, जो नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी, डॉ. बी.आर. अंबेडकर अस्पताल रायपुर में इंटर्नशिप कर रही थी और खुद को स्टॉफ नर्स बताकर बेरोजगारों से ठगी करती थी।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!