December 23, 2024

प्रशिक्षण प्राप्त कर 06 युवक-युवती ‘अग्निवीर’, बी.एस.एफ. एवं सी.आर.पी.एफ. में हुए सलेक्ट

IMG-20241216-WA0038

 प्रशिक्षण प्राप्त कर 06 युवक-युवती ‘अग्निवीर’, बी.एस.एफ. एवं सी.आर.पी.एफ. में हुए सलेक्ट

 

राजनांदगाव खबर योद्धा रमेश निवल बालु ।।  पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव  मोहित गर्ग के निर्देशन में ‘‘नवा बिहान’’ अभियान के तहत् पुलिस विभाग द्वारा पुलिस लाईन कुरूक्षेत्र ग्राउण्ड में ‘‘राजनांदगांव फिजिकल एण्ड स्पोर्टस अकादमी’’ एवं थाना सोमनी क्षेत्र के ग्राम सुंदरा ग्राउण्ड में ‘‘गरूकुल फिजिकल एण्ड स्पोर्टस अकादमी’’ के नाम से युवक-युवतियों को एथलेटिक्स, अग्नीवीर, पुलिस भर्ती, सी.ए.एफ., बी.एस.एफ., सी.आर.पी.एफ., फोरेस्ट गार्ड एवं एस.एस.सी. भर्ती परीक्षा की तैयार हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पुलिस विभाग द्वारा उपरोक्त परीक्षा की तैयारी हेतु आरक्षक क्रमांक 740 कामता प्रसाद यादव, आरक्षक क्रमांक 395 मनोहर निषाद जिला बल राजनांदगांव और आरक्षक 093210283 सी.के.साहू सीआईएसएफ यूनिट छिंदवाड़ा को नियुक्त किया गया है जो प्रतिदिन लगन एवं मेहनत से सभी प्रशिक्षुकों को अनुशासन के साथ सभी ग्राउण्ड के फिजिकल ईवेंट का प्रशिक्षण देते है साथ ही राजनांदगांव पुलिस की ओर से लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु प्रशिक्षुकों को सिद्धार्थ अकादमी में निःशुल्क कोचिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

 

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग की यह पहल के कारण ही राजनांदगांव पुलिस द्वारा दिये गये प्रशिक्षण से लाभ लेकर अब तक 58 युवक/युवती उपरोक्त विभिन्न विभाग में चयनित हुए हैं। इसी कड़ी में वर्तमान में 06 युवक/युवती (1) वर्ष नेताम पिता स्व. डोमन नेताम, निवासी बासुला, खपरी खुर्द का चयन बी.एस.एफ. में हुआ है, (2) चुरेन्द्र कुमार पिता श्री दानी दास साहू निवासी ग्राम इन्दामरा का चयन सी.आर.पी.एफ. में हुआ है, (3) गोकुल साहू पिता श्री ताराचंद साहू निवासी ग्राम पार्रीकला का चयन अग्नीवीर में हुआ है।

(4) नरेन्द्र कुमार पिता  तुलसी राम निवासी ग्राम परमालकसा का चयन अग्नीवीर में हुआ है, (5) प्रभात पिता श्री ओमप्रकाश साहू निवासी ग्राम तोरनकट्टा का चयन अग्नीवीर में हुआ है, (6) कुन्दन लाल पिता श्री रवि कुमार निवासी ग्राम जंगलपुर का चयन अग्नीवीर में हुआ है। आज दिनांक 16.12.2024 को पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 06 चयनित अभ्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी और प्रशिक्षक आरक्षक क्रमांक 740 कामता प्रसाद यादव, आरक्षक क्रमांक 395 मनोहर निषाद और आरक्षक 093210283 सी.के.साहू को उसके उत्कृष्ठ कार्य के लिए हौसलाअफजाई किया।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!