December 23, 2024

वन विभाग द्वारा साल चिरान 61 नग = 0.575 घ.मी. जप्त कर कारवाही की गई

IMG-20241113-WA0039

वन विभाग द्वारा साल चिरान 61 नग = 0.575 घ.मी. जप्त कर कारवाही की गई

 

 कवर्धा खबर योद्धा ।। पंडरिया पश्चिम के वन अमला द्वारा  शशिकुमार वनमण्डलाधिकारी कवर्धा के निर्देशानुसार,  सुयश धर दीवान उपवनमण्डलाधिकारी पंडरिया के कुशल मार्गदर्शन में त्यौहारी सीजन में होने वाले वन अपराध को रोकने हेतु सतत् गष्त करते हुए मध्यप्रदेष सीमा से आ रही वाहन का चेकिंग रात्रि गष्त के दौरान किया गया।

 

शंका के आधार पर 01 पीकअप वाहन रूकवाने का प्रयास किया गया किन्तु वाहन चालक द्वारा वाहन न रोक कर तेजी से कुंई की ओर भागने का प्रयास किया जिसे वन अमला द्वारा वाहन का पीछा करते हुए शासकीय हाई स्कुल कुंई के पास पकडा गया। वाहन का जांच किया गया जिसमें साल चिरान 61 नग = 0.575 घ.मी. भरा हुआ मिला।

 

 

जिसे जप्त कर वाहन चालक के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 20008/20 दिनांक 12.11.2024 दर्ज कर, वाहन को राजसात करने की प्रक्रिया जारी है। चिरान जप्त करने में मनोज धुर्वे, बीएफओं,  सुदर्शन साहू बीएफओ,  संतोष नेताम सीएफओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!