स्कूली बच्चों के करतल ध्वनि के बीच DSP मेहर सरायपाली के लिए हुई विदा रायपुर के बिताए पलों को यादगार बनाने PPS के कार्यक्रम में DSP मेहर ने किया पौधारोपण
स्कूली बच्चों के करतल ध्वनि के बीच DSP मेहर सरायपाली के लिए हुई विदा
रायपुर के बिताए पलों को यादगार बनाने PPS के कार्यक्रम में DSP मेहर ने किया पौधारोपण
रायपुर खबर योद्धा।। अपने कुशल व्यवहार के कारण शहर के स्कूली बच्चों, महिलाओं और स्वयं सेवी संस्थाओं में प्रसिद्ध DSP ललिता मेहर का स्थानांतरण रायपुर से सरायपाली हो गया है।
रायपुर में बिताए पलों को यादगार बनाये रखने के लिए पर्यावरण प्रेमी संगठन के वरिष्ठ सदस्य विद्याभूषण दुबे के आमंत्रण पर डीएसपी मेहर देवपुरी स्कूल पहुची। जहां उनके द्वारा नीम का पौधा लगाया गया।
इस अवसर पर dsp मेहर का सम्मान प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ऋचा देवांगन, ममता देवांगन, मधु साहू, अनिता तिवारी आदि के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष तौर पर उपस्थित पर्यावरण प्रेमी के के सिंह का भी सम्मान स्कूल स्टाफ के द्वारा किया गया।
Dsp मेहर स्कूल के विद्यार्थियों से भी मिली और उन्हें स्कूल यूनिफॉर्म का महत्व, गुड टच बेड टच की जानकारी बेहद सरल शब्दों में दी। बच्चे भी पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी को अपने बीच पाकर बेहद प्रसन्न थे। पांचवी कक्षा के कुछ विद्यार्थियों ने तो नशा के विरुद्ध खुलकर अपनी बातें रखी। dsp भी बच्चों के बातों से बेहद प्रभावित हुई। उन्होंने पर्यावरण प्रेमी संगठन को सहयोग करने के लिए अंजली यादव, सुनीति और भारती को सम्मानित किया। बच्चों के तालियों की गड़गड़ाहट के बीच dsp मेहर को सरायपाली के लिए भावभीनी विदाई दी गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मिडिल स्कूल के प्राचार्य साहू, पर्यावरण प्रेमी संगठन के वेदव्यास मिश्रा, आर डी दहिया, आर आर वैष्णव, विजय शेवालकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आभार प्रदर्शन विद्याभूषण दुबे ने किया।