जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता एवं लोक नृत्य का आयोजन
जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता एवं लोक नृत्य का आयोजन
कवर्धा खबर योद्धा।। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता एवं लोकगीत का तीन दिवसीय आयोजन प्राइवेट स्कूल संघ जिला कबीरधाम द्वारा किया जाना है जिसमें जिले भर के स्कूलों के हजारों छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में भाग लेंगे इस आयोजन के संबंध में आज दिल्ली पब्लिक स्कूल कवर्धा में जिले के सभी क्रीड़ा अधिकारी एवं खेल शिक्षकों की बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें जिले के 67 क्रीडा शिक्षक व शिक्षक उपस्थित हुए और आयोजन का रूपरेखा एवं खेल तैयार किया गया । इस बैठक की अध्यक्षता रामशरण चंद्रवंशी द्वारा किया गया सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा संघ के जिला अध्यक्ष अश्वनी श्रीवास के द्वारा किया गया । श्री श्रीवास जी ने बताया कि यह आयोजन जिले में पहली बार होने जा रहा है ।
जिसमें जिले के सभी स्कूल के विद्यार्थी और शिक्षक एक साथ भाग लेंगे और संगठन एक साथ एक ही मंच पर अपनी भव्यता का प्रदर्शन करेंगे जिले के सभी विद्यालय के विद्यार्थी अपने योग्यताओं को जिले में प्रदर्शित करने का यह सुनहरा और प्रथम अवसर है जिसमें जिले के प्रत्येक स्कूल बढ़ चढ़ के भाग ले रहे हैं । इस आयोजन में दूरस्थ वनांचल क्षेत्र से शहरी क्षेत्र का प्रत्येक स्कूल के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे और अपनी योग्यता का प्रदर्शन करेंगे
आज के बैठक में उपाध्यक्ष आदित्य चंद्रवंशी के द्वारा आयोजन में सम्मिलित विभिन्न खेलों की व्याख्या किया गया और बताया गया की हमारे जीवन का अभिन्न भाग होता है जिसे प्रत्येक विद्यार्थियों को स्वास्थ्य ही हेतु अपनाना चाहिए
इस आयोजन के नियमावली एवं विवरण राम शरण चंद्रवंशी के द्वारा मुख्य रूप से प्रशिक्षण स्वरूप खेल शिक्षकों को दिया गया आज के इस बैठक में मुख्य रूप से जिले के कार्यकारिणी सदस्य डॉ अतुल देव वर्मा, प्रेम यादव, वीरेंद्र, गंगाराम साहू लक्ष्मण चंद्रवंशी, उपस्थित रहे कार्यक्रम के जिला खेल प्रभारी के रूप में मनीष निषाद खेल शिक्षक को नियुक्त किए गए।