मेकाहारा अस्पताल के तीसरी मंजिल में लगी आग स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश
मेकाहारा अस्पताल के तीसरी मंजिल में लगी आग
स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। राजधानी रायपुर के मेडिकल कॉलेज भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल के तीसरी मंजिल में स्थित हड्डी रोग संबंधित ऑपरेशन थिएटर में अचानक आग लग गई. इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जैसे तैसे डॉक्टर अपनी जान बचाकर ऑपरेशन थिएटर से बाहर निकले. मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की लिए प्रशासनिक अमला पहुंचा ।
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से एसी में ब्लास्ट हो गया जिसके बाद आग लगने के बाद हर तरफ धुआं-धुआं फैल गया. आग के कारण पूरे अस्पताल के 3 फ्लोर के ट्रामा ओटी में आग लगने के कारण धुआं फैला था. समय पर फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड आने के पहले तक मरीजों को आनन फानन में दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया. खिड़कियों को तोड़कर और लोहे की ग्रिल को काटकर डॉक्टर और मरीजों को निकाला गया. हर एक वार्ड में धुआं भर गया था. फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम के साथ प्रशासनिक अमला और पुलिस मौके पर पहुंच गए थे । फिलहाल हालात नियंत्रण में बताई जा रही हैं और अस्पताल के वार्डो से धुएं को हटाने का काम फायर ब्रिगेड की टीम कर रही है ।
उल्लेखनीय है कि घटना की सुचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । मौके पर पुलिस की टीम मौजूद थी। वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मेकाहारा अस्पताल पहुंचे और मौके का जायजा लेने के बाद जांच के आदेश दिए हैं।