December 23, 2024

राजधानी में 3 जगहों पर लगी आग: फायर ब्रिगेड ने कड़ी मश्क्कत से आग पर पाया काबू

IMG-20241102-WA0019

राजधानी में 3 जगहों पर लगी आग: फायर ब्रिगेड ने कड़ी मश्क्कत से आग पर पाया काबू

 

 रायपुर विद्या भूषण दुबे खबर योद्धा ।। दीपावली के दूसरे दिन राजधानी रायपुर में तीन अलग अलग स्थानों में आग लगने की घटना सामने आई जिसमें एक ज्वेलरी शॉप भी शामिल है ।

 

दिवाली के दूसरे दिन शुक्रवार रात 01 नवंबर को शहर के तीन अलग-अलग इलाकों में आग लगने की घटना सामने आई। एक घटना गोकुल नगर में हुई जबकि दूसरी सप्रे स्कूल के पास एक मकान में हुई। इसके अलावा पंडरी इलाके में एक ज्वेलरी दुकान में भी आग लग गई. इन तीनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ।

       पंडरी स्थित ज्वैलर्स की दुकान में लगी आग के बारे में बताया जा रहा है कि दुकान का शटर बंद था, जिसके कारण लोगों को शुरुआत में इसकी जानकारी नहीं हुई। जब दुकान के अंदर से तेजी से धुआं निकला तब लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी

फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान का शटर बंद होने के कारण पुलिस और दमकल कर्मियों को आग बुझाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

 

पटाखों से आग लगने की आशंका के बीच दूसरी घटना टीकरापारा थाना क्षेत्र के है गोकुल नगर की है जहां शुक्रवार की रात एक घर में आग लग गई। करीब साढ़े दस बजे आग पूरे घर में फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि आग पटाखों या दीयों की वजह से लगी होगी। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

 

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

इसके अलावा देर रात सप्रे स्कूल के पास एक मकान में आग लग गई। यहां आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया । बहरहाल सभी मामलों में पुलिस जांच जारी है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!