3 शातिर अंतर्राज्यीय गांजा तस्करो को कबीरधाम पुलिस ने किया गया गिरफ्तार
3 शातिर अंतर्राज्यीय गांजा तस्करो को कबीरधाम पुलिस ने किया गया गिरफ्तार
गांजा तस्कर पुलिस चेकिंग से बचने के लिये एक गाडी से सामने सामने पायलेटिंग करते हुए ले जा रहे थे गांजा
कवर्धा खबर योद्धा।। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में लगातार पुलिस विभाग के द्वारा अवैध कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है । इसके साथ ही गांजा तस्करो की भी अब खैर नहीं है । कबीरधाम पुलिस को गांजा तस्करो को पकड़ने में एक फिर बड़ी सफलता मिली है ।
ज्ञात हो कि
चिल्फी पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी कि दो व्यक्ति स्वीफ्ट कार क्र. MP 07 CK 0182 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर कवर्धा चिल्फी के रास्ते जबलपुर की तरफ जा रहे है. एवं उक्त गाड़ी के सामने एक व्यक्ति औरा कार क्र. MP 07 ZP 2654 से पायलेटिंग करते हुए जा रहा है.जिस पर वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा थाना प्रभारी चिल्फी को सूचना कि तस्दीक कर आरोपीयों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना चिल्पी पुलिस टीम द्वारा NH-30 आबकारी चेक पोस्ट के पास नाकाबंदी कर चेकिंग किया जा रहा था चेकिंग दौरान मूखबीर के बताए अनुसार एक औरा कार MP 07 ZP 2654 औरा उसके पीछे एक स्वीफ्ट कार MP 07 CK 0182में घाटी की तरफ से आते दिखा,जिसे पुलिस टीम द्वारा रोका गया. जो पुलिस चेकिंग को देखकर औरा कार धवईपानी के ओर भाग गया एवं पीछे आ रही स्वीफ्ट कार को रोका गया जो कार में दो व्यक्ति बैठे थे जिनसे पूछताछ पर अपना नाम 1.प्रमोद जाटव पिता मेहरबान सिंह उम्र 35 वर्ष पता डबरा थाना डबरा जिला ग्वालियर (म.प्र.)
02. शैलेन्द्र दुबे पिता राजेंद्र दुबे उम्र 47 वर्ष गुब्बारा फाटक के पास थाना जनक गंज जिला ग्वालियर (म. प्र.) बताये. एवं औरा कार के सम्बन्ध में पूछताछ पर पुलिस चेकिंग से बचने के लिये पायलेटिंग गाड़ी होना बताये एवं जिसमे बैठे व्यक्ति का नाम राघवेंद्र श्रीवास बताये जिसे पकड़ने के लिये तुरंत एक टीम रवाना किया गया एवं पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों के स्वीफ्ट की तलासी लेने पर शीट में बोरी के ख़ाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ 20 पैकेट में मादक पदार्थ गांजा 28.500 कि.ग्रा., दो मोबाइल, घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार बरामद हुआ जिसे जप्त किया गया. एवं पुलिस टीम द्वारा पायलेटिंग गाड़ी हुंडई औरा को पीछा करके पकड़ा गया जो पूछताछ पर गांजा गाड़ी का पायलेटिंग करना बताया पायलेटिंग गाड़ी को भी प्रकरण में जप्त किया गया प्रकरण में तीनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया एवं आरोपीयों को गिरफ्तार कार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
उक्त कार्यवाही में निरी. उमाशंकर राठौर, स.उ.नि. डोमार सिंह प्र.आर.नरेन् नेताम आर. आंसू तिवारी, पंकज यादव, सुनील मेरावी, संतोष साहू, अमन वाहने, अजय चंद्रवंशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
आरोपीयों के कब्जे से 20 पैकेट में 28.500 कि.ग्रा. गांजा,तीन मोबाइल, घटना में प्रयुक्त वाहन मारुती स्वीफ्ट, हुंडई औरा कुल कीमती 18,56,000 ₹ किया गया जप्त
गिरफ्तार आरोपी – 01प्रमोद जाटव पिता मेहरबान सिंह उम्र 35 वर्ष पता डबरा थाना डबरा जिला ग्वालियर (म.प्र.)
02. शैलेन्द्र दुबे पिता राजेंद्र दुबे उम्र 47 वर्ष गुब्बारा फाटक के पास थाना जनक गंज जिला ग्वालियर (म. प्र.)
03.राघवेंद्र श्रीवास पिता मैथिलि शरण श्रीवास उम्र 34 वर्ष पता भिटारी जिला दतिया (म. प्र.)