January 12, 2025

शराब भंडारण कर बिक्री करने वाले आरोपी को चिल्फी पुलिस ने किया गिरफ्तार

IMG-20241019-WA0026

भारी मात्र में अवैध रूप से शराब भंडारण कर बिक्री करने वाले आरोपी को चिल्फी पुलिस ने किया गिरफ्तार

 आरोपी से मध्यप्रदेश निर्मित अलग अलग ब्रांड के देसी एवं अंग्रेजी शराब किया गया जप्त

 

कुल जप्त शराब (1) देसी प्लेन शराब 182 पव्वा 32.760 बल्क लीटर (2) गोवा मसाला विष्की 32 पव्वा 5.760 बल्क लीटर (3) MD no. 1 विष्की 24 पव्वा 4.320 बल्क लौटर (4) पावर कूल बियर 12 बोतल 7.800 बल्क लीटर लीटर कुल 50.640 बल्क लीटरशराब कुल कीमती 25,350 रु. किया गया जप्त

 

कवर्धा खबर योद्धा ।। मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम बेंदा का छोटे लाल धुर्वे पिता शुक्ला सिंह धुर्वे उम्र 24 वर्ष अपने घर में भारी मात्रा में म. प्र. निर्मित देशी एवं अंग्रेजी शराब बिक्री करने हेतु रखा है सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर आरोपी को रंगे हाथ पकड़कर कार्यवाही करने थाना प्रभारी चिल्फी को निर्देशित किया गया, जिस पर थाना चिल्फी पुलिस द्वारा टीम गठन कर ग्राम बेंदा जाकर रेड कार्यवाही किया गया. जो संदेही अपने घर में मिला जिसके उपस्थिति में घर की तलाशी लेने पर कमरे में दो कार्टून और एक बोरी में 182 पव्वा देसी प्लेन शराब, एक बोरी में गोवा विष्की 32 पव्वा, एक कार्टून में MD no.1 विष्की 24 पव्वा, एक कार्टून में 12 बोतल पावर कूल बियर बरामद हुआ, उक्त शराब रखने के सम्बन्ध में आरोपी को नोटिस देने पर कोई लायसेंस पेश नहीं किया, बरामद शराब को मौक़े पर जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना चिल्फी में अपराध क्र. 40/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया

 

          उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमाशंकर राठौर, प्र. आर. नरेन् नेताम, आर. सुभाष सोनकर, हरजेंद्र रात्रे, आंसू तिवारी, पंकज यादव, अजय चंद्रवंसी, पप्पू पनागर, अमन वाहने का विशेष योगदान रहा ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!