16 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस
![IMG_20240911_072519](https://khabaryoddha.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_20240911_072519-1024x675.jpg)
16 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस
रायपुर खबर योद्धा ।। अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस पर पर्यावरण मंडल द्वारा पोस्टर एवं इन्वायरोथॉन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा 16 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर छात्रों के बीच जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पोस्टर एवं इन्वायरोथॉन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष की थीम, ’’मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल-एडवांसिंग क्लाईमेट एक्शन’’ रखा गया है।
इस कार्यक्रम का आयोजन 16 सितम्बर को रायपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे होगा।
प्रतियोगिताओं में स्कूली और महाविद्यालयीन छात्रों की भागीदारी होगी।
इस पोस्टर प्रतियोगिता का विषय ’जलवायु परिवर्तन के कारण और निदान’ रखा गया है। इस प्रतियोगिता के लिए तीन आयु वर्गों के छात्र-छात्राओं जिनमें 12 से 17 वर्ष, 18 से 22 वर्ष और दिव्यांगजन शामिल होंगे।
इसी प्रकार इन्वायरोथॉन प्रतियोगिता का विषय “Trash to Treasure” रखा गया है, जिसमें कक्षा 12वीं तक के छात्रों और स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के छात्र भाग ले सकेंगे।
उक्त दोनों प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को आकर्षक नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।