December 23, 2024

छत्तीसगढ़ के बच्चे छाता लेकर पढ़ाई करने मजबूर जनप्रतिनिधि से लगा चुके है गुहार, समस्या बरकरार

IMG_20240726_191055

छत्तीसगढ़ के बच्चे छाता लेकर पढ़ाई करने मजबूर

जनप्रतिनिधि से लगा चुके है गुहार, समस्या बरकरार

 

कवर्धा खबर योद्धा ।। छत्तीसगढ के एक सरकारी स्कूल का विडियों वायरल हुआ जिसमें बच्चे छाता लेकर पढाई करते दिखाई दे रहे है। विडियो को जहां जिला शिक्षाधिकारी ने कहा शरारती तत्वो ने वायरल किया है। तो वही उन्होने बच्चो को अतरिक्त भवन में बैठाया गया है ऐसा भी कहा। छत से पानी टपकने की बात भी मानी, फिर कहा ग्रामीणो के छाते को लेकर बच्चे स्कूल में बैठ गए। अब यह पूरा मामला जांच का विषय बन रहा है कि विडियो ंवायरल करने वाला गलत विडियो वायरल किया या इस स्कूल में ऐसी समस्या बनी हुई है। अब दोनो ही मामले में किसके ऊपर उचित कार्रवाई किया जाएगा, यह देखने योग्य है।

ज्ञात हो कि कबीरधाम जिले के अंतर्गत आज भी कई ऐसे ग्राम है जहां स्कूलों तक पहुंच पाना बड़ा ही मुश्किल होता है। इससे पहले भी हमने जहां अपने खबर के माध्यम से कई ऐसे स्कूलों के बारे में बताया था जहां बच्चों के अवगामन लिए सड़क भी नहीं है ।

 

लेकिन शिक्षा भी जरूरी है आज कुछ इस तरह का ऐसा ही एक अनोखा मामला निकलकर सामने आया है। दरअसल वनांचल ग्राम पंडरिया जोकि बोड़ला विकासखंड से लगभग 65 किलोमीटर दूर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का यह मामला है जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी आता है, और वनांचल क्षेत्र से के सघन एरिया से यह लगा हुआ है। स्कूल में तेज बारिश के साथ ही भवन से पानी टपकने लगता है और बच्चे छाता लेकर कक्षा में पढ़ाई करने मजबूर है ।

 हालांकि कबीरधाम जिले को कई दिग्गज नेता तो मिले पर ऐसा एक भी नेता निकलकर सामने नहीं आ सका जो इन बच्चों की समस्या को दूर कर सके । इसके साथ ही कबीरधाम कलेक्टर ने स्कूलों को लेकर दिशा निर्देश भी दिए थे बावजूद इसके आज भी बच्चे टपकते छत के नीचे छाता लेकर पढ़ाई करने मजबूर हैं ।

जब हम इस स्कूल में मुवायना करने पहुंचे तो 12 से 15 बच्चे हाथों में छाता लेकर पढ़ाई करते हुए नजर आए, वही जब ग्राम के लोगों से इस विषय में बात किया गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर कई बार उन्होंने प्रतिनिधियों को मौखिक रूप से शिकायत भी की लेकिन आज तक उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो सका। कहा जाता है कि सब पढ़े सब बढे जब इस तरह का माहौल होगा तो आखिर बच्चे कैसे पढ़े और कैसे आगे बढ़े हम आपको बताना चाहेंगे कि कबीरधाम जिले में ऐसे बहुत से वनांचल क्षेत्र है जहां स्कूली बच्चों को मूलभूत सुविधाएं पूर्ण रूप से नहीं मिल पा रही है । वही बताया जा रहा है कि अब इस मामले को लेकर ग्राम के लोग बहुत जल्द जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर लिखित रूप से शिकायत दर्ज करेंगे । जिससे उनकी समस्याओं का निराकरण हो सके। हालांकि वर्तमान समय में बच्चे छाता लेकर आज भी पढ़ने के लिए मजबूर है।

वर्सन-

स्कूल के छत से पानी तो टपक रहा है। लेकिन ग्रामीण वहां छाता लेकर पहुंचे थे जिनके छाते को बच्चे लेकर स्कूल में बैठ गए थे। वहीं विडियो वायरल के विषय में उन्होने कहा कि किसी शरारती तत्व ने विडियों वायरल किया है। वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही अतरिक्त कक्ष में बच्चो को बैठाया गया है।

वाई.डी.साहू जिला शिक्षाधिकारी कबीरधाम

————————————–

 ये है स्कूल में बनी मुख्य समस्याएं 

छाता लेकर क्लासरूम में बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हुए बच्चे।

बारिश होते ही छत से टपकता है पानी।

पूरी तरह से जर्जर हो चुके भवन में पढ़ाई करते हैं मासूम बच्चे।

पेंड़ गिरने से बाथरूम भी हो चुका है ध्वस्त।

मामले से अधिकारी अनजान।

 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!