December 23, 2024

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने बैगा आदिवासियों की मौत पर चिंता जताते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम लिखा पत्र

IMG_20240720_195030

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने बैगा आदिवासियों की मौत पर चिंता जताते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम लिखा पत्र

रायपुर खबर योद्धा ।। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कबीरधाम जिले में डायरिया से हुए बैगा आदिवासियों की मृत्यु से बेहद आहत हुए हैं ।

 

उन्होंने ने अपने पत्र में झलमला, चिल्फी ,बोडला, बहना, खोदरा तथा समीपस्थ क्षेत्र में सात बैगा आदिवासियों की मृत्यु को राज्य सरकार के द्वारा नकारने का आरोप लगाया है।

श्री बघेल ने मच्छरदानी उपलब्ध नहीं कराने, साफ पीने का पानी उपलब्ध नहीं कराने का उल्लेख करते हुए इस मामले पर महामहिम राष्ट्रपति से संज्ञान लेने का अनुरोध किया है ।

 

उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर बैगा जनजाति के लोगों की प्रदेश में मलेरिया डायरिया जैसी बीमारियों से अकाल मृत्यु होने की बात लिखी है। उनका कहना है कि शासन प्रशासन सोया हुआ है तथा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । 

     श्री बघेल ने अपने पत्र में लिखा है कि बैगा जनजाति को महामहिम राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र माना जाता है । उन्होंने झलमला में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों के उपचार के लिए चिकित्सक भी नहीं होने की बात कही है। उन्होंने इस मामले में राष्ट्रपति से हस्तक्षेप करने का भी आग्रह किया है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!